प्रदेश उत्तर प्रदेश करियर

बंपर भर्ती करेगी योगी सरकार, 74000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, ये रही पूरी लिस्ट

लखनऊः यूपी की योगी सरकार आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बंपर भर्ती करने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में 74000 पदों को भरने की तैयारी की है। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। कुल पदों में से 30,000 सबऑर्डिनेट कमीशन के लिये और 17,000 पद हायर एजुकेशन के लिये है। वहीं 27,000 सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के पदों पर भर्ती की जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। सभी पदों के लिये जल्द ही परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित करने के लिये सरकार कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिये उम्मीदवारों को एग्जाम से पहले सभी दिशा-निर्देश बता दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंःसरोज खान की पहली पुण्यतिथि पर भूषण कुमार ने की बायोपिक बनाने का ऐलान

परीक्षा से जुड़े निर्णय उम्मीदवारों के शहर और घर के करीब परीक्षा केंद्र दिया जाएगा। कोविड-19 के निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।