Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयुवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग के साथ ही रोजगार उपलब्ध करायेगी योगी सरकार

युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग के साथ ही रोजगार उपलब्ध करायेगी योगी सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार हासिल करने के मौके मुहैया कराएगा। कौशल विकास विभाग ने युवाओं के लिए अमेरिका के अन्तर्राष्ट्रीय डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोसेर्रा के माध्यम से निशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है। इससे प्रदेश के युवा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर ट्रेनिंग हासिल कर इंडस्ट्री के लायक बन सकेंगे।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश के 50 हजार युवाओं को अमेरिका में स्थित डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोसेर्रा के जरिए प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था की है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन युवाओं को कोसेर्रा की ओर से सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग के अनुसार ट्रेनिंग के बाद युवाओं को मिलने वाले सर्टिफिकेट की मान्यता विश्व के कई देशों में है। इससे देश के युवाओं को विदेशों में जाकर नौकरी करने के अवसर प्राप्त होंगे। कौशल विकास विभाग की ओर से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आभा ऐप को डेवलप किया गया है। इससे जुड़ कर युवा अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं। ऐप में कई तरह के स्वरोजगार से जुड़े हुए विडियोज भी अपलोड किए गए हैं। जिनसे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

यह भी पढ़ें-विजयवर्गीय बोले- ममता सरकार नहीं रोक पायेगी भाजपा की रथयात्रा

इसके अलावा मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम भी युवाओं को काफी भा रही है। इसमें उद्योगों में अप्रेंटिस के रूप में काम करने वाले युवाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जा रहा है। राज्यमंत्री व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल के मुताबिक कोविड संक्रमण के दौरान प्रदेश में आए 38 लाख से अधिक श्रमिकों की आजीविका का प्रबंध कर उनको पैरों पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। श्रमिकों को रिकगनाइजेशन ऑफ प्रिरियर लर्निंग आरपीएल के तहत ट्रेनिंग दिए जाने का काम तेजी से चल रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें