Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशटोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी योगी सरकार, 19 अगस्त को...

टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी योगी सरकार, 19 अगस्त को होगा भव्य कार्यक्रम

लखनऊः टोक्यो ओलंपिक खेल में भाग लेने व मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 19 अगस्त को सम्मानित करेगी। इसके लिए राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टोक्यो ओलंपिक-2020 में स्वर्ण पदक प्राप्त विजेता को दो करोड़ रुपया, रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को डेढ़-डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेता को एक-एक करोड़ रुपया की धनराशि प्रदान करेंगे। यूपी सरकार पुरुष हाॅकी टीम के सभी 19 सदस्यों को भी एक-एक करोड़ रुपया की धनराशि देगी। साथ ही उत्तर प्रदेश से टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपया की धनराशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-जन्म विशेषः हीरो से भी ज्यादा फीस लेने वाली श्रीदेवी यूं…

कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण कल्पना अवस्थी ने गुरुवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षक के दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, खेल निदेशक आरपी सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें