Monday, March 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदशकों से उपेक्षित रामगढ़ ताल को भव्य पर्यटन स्थल के रूप में...

दशकों से उपेक्षित रामगढ़ ताल को भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी योगी सरकार

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशकों से उपेक्षित रामगढ़ ताल को भव्य पर्यटन स्थल के रूप में पहचान देने की कवायद शुरू कर दी है। इस ताल की रंगत और भी निखरने जा रही है। इसके लिए योगी ने खजाना खोल दिया है। जल्द ही रामगढ़ ताल रिंग रोड सैर का भी खूबसूरत स्थान बन जाएगा।

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ताल के पश्चिमी और दक्षिणी छोर की तरह ही उत्तरी छोर को भी विकसित करने की योजना चल रही है। यहां नालों की टैपिंग कर गंदे पानी का प्रवाह रोकने की कवायद की जाएगी। वहीं, समानांतर 2.5 किलोमीटर की लम्बाई में 3 मीटर चौड़ा बांध भी बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 28 मार्च को केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ मोहद्दीपुर में आरकेबीके के पास रामगढ़ ताल के समीप निर्माणाधीन सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ ताल का अवलोकन भी किया। गोरखपुर दौरे से लखनऊ लौटने के बाद उन्होंने रामगढ़ताल के उत्तरी छोर, पैडलेगंज से मोहद्दीपुर आरकेबीके तक इंटरसेप्टिंग सीवर और समानान्तरण बंधे के निर्माण के लिए 34 करोड़ 19 लाख 80 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।

यह भी पढ़ेंःवर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम पर दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे…

कार्ययोजना के मुताबिक, रामगढ़ ताल के खूबसूरत नजारे के लिए अब 2.5 किलोमीटर लंबा बांध पाथ वे या व्यू प्वाइंट के रूप में बनेगा। धन स्वीकृत हो जाने के बाद पैडलेगंज से आरकेबीके तक तीन मीटर चौड़ा बांध बनाया जाएगा। बांध और इंटरसेप्टिंग सीवर बन जाने से ताल में आसपास की नालियों से आ रहा कचरा प्रवाहित नहीं होने पाएगा और ताल की सुंदरता और निखर उठेगी। माना जा रहा है कि बांध के निर्माण से ताल के किनारे रिंग रोड की परिकल्पना पूरी तरह साकार हो जाएगी। रिंग रोड का काम पूरा होने पर ताल के चारों ओर भ्रमण कर इसकी खूबसूरती का दीदार किया जा सकेगा। विकसित हो रहे नए क्षेत्र में बांध (पाथ वे) पर पौधरोपण और बैठने के लिए बेंच बनाने की भी योजना है। रामगढ़ ताल के पश्चिमी और दक्षिणी छोर का विकास होने के साथ ही मोहद्दीपुर में आरकेबीके से सहारा इस्टेट तक पौने चार किलोमीटर की लम्बाई में सड़क बनाई गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें