प्रदेश उत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण किया माफः जय प्रताप सिंह

सुल्तानपुरः प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने योगी सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि योगी सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के ऋण माफ किए थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के 2करोड़, 50लाख किसानों को 32572 करोड़ रुपए उनके खाते में भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को 2613 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दी गई है।

श्री सिंह ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश 9 करोड़ से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य है। तीसरी लहर का सामना करने के लिए 6500 से अधिक पीकू व नीकू बेड तैयार कर दिए गए हैं। कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना रुपए 4000 प्रतिमाह भरण-पोषण भत्ता एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। श्री सिंह ने कहा कि सुलतानपुर की एकमात्र चीनी मिल के जीर्णोद्धार के लिए वह प्रयासरत हैं। इसी वर्ष मंजूरी मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने पर क्रिस गेल ने ली चुटकी,...

सुल्तानपुर वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग के निर्माण में देरी होने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण की समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अनियमितता करके करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर को इस वर्ष ही शुरू कर दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू कर दिया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसकृवे का किसी भी समय शुभारंभ कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)