Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशहोम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों का विशेष ध्यान रख रही...

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों का विशेष ध्यान रख रही योगी सरकार

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के लिए बनाई गई रणनीति कारगर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर ऐसे संक्रमितों से इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से फोन से हालचाल लेकर जरूरी सलाह दी जा रही है और आरआरटी भी संपर्क कर रही है। पिछले तीन दिनों में 75 जिलों में वृहद अभियान के तहत सवा दो लाख से ज्यादा संक्रमितों के घर मेडिकल किट पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों को एक सप्ताह का मेडिकल किट देने और आईसीसीसी के माध्यम से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश को स्थानीय जिला प्रशासन अमलीजामा पहना रहा है और होम आइसोलेशन में रहे संक्रमितों का विशेष ध्यान रख रहा है। जिलों में आईसीसीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमितों की दवा, बेड, ऑक्सीजन और अस्पताल आदि की जानकारी ली जा रही है। साथ ही समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें दवा और अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा आरआरटी टीम की ओर से एक्टिव होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों से संपर्क किया जा रहा है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी 75 जिलों में विशेष अभियान चलाकर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को सवा दो लाख से ज्यादा मेडिकल किट घर पहुंचाई गई है।

यह भी पढ़ेंःमिसालः मजदूर की जान बचाने छत्तीसगढ़ से आयी एंबुलेंस

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 58 जिलों में 2,12,430 लोगों के घर मेडिकल किट पहुंचाई गई है। इसमें आगरा मंडल में 10,184, अलीगढ़ मंडल में 1510, बरेली मंडल में 7535, चित्रकूट मंडल में 3585, देवीपाटन मंडल में 5097, झांसी मंडल में 14292, कानपुर मंडल में 18,682, लखनऊ मंडल में 77983, मेरठ मंडल में 17,399, मुरादाबाद मंडल में 11417, विंध्याचल मंडल में 4955, सहारनपुर मंडल में 7356, वाराणसी मंडल में 26661, फतेहपुर जिले में 1476, कौशांबी जिले में 1296, आजमगढ़ जिले में 3002 लोगों को मेडिकल किट पहुंचाई गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें