लखनऊः पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गोवंश सुरक्षित रहे, इसके लिए योगी सरकार पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि हमारी गौशालाओं में रहने वाले निराश्रित गोवंश को चारा, भूसा, पानी, दवा, रोशनी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए हम सभी तत्पर एवं प्रयासरत हैं। मंत्री श्री सिंह कान्हा गौशाला के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, राज्य सरकार इस सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि चारागाह एवं गोचर भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। सरकार 15 जुलाई से 25 अगस्त तक अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत प्रशासन और अन्य सरकारी अधिकारियों की मदद से इन चारागाहों और गोचर भूमि को भू-माफियाओं से खाली कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Rajasthan: खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की अनियंत्रित कार पलटी,…
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अनिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बछरावां शिव बहादुर सिंह, पशु चिकित्साधिकारी बछरावां पीके शर्मा, गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, लेखाकार अरविन्द बाजपेयी सहित जिले के समस्त पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)