योगी सरकार का दावा, यूपी की 44 हजार से अधिक सड़कों को किया गया गड्ढामुक्त

162

Rs 9 crore allocated for rejuvenation of state roads

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) का दावा है कि सरकार इस साल अब तक 44 हजार से ज्यादा सड़कों को गड्ढा मुक्त कर चुकी है। इसके लिए राज्य सरकार ने गड्ढा मुक्ति अभियान के साथ-साथ जीर्णोद्धार कार्य भी चलाया है। इसमें लोक निर्माण विभाग के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग, मंडी परिषद, शहरी विकास, ग्राम्य विकास विभाग समेत कुल 10 विभागों ने अपनी भूमिका निभाई है।

85 हजार से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार ने 2023-24 तक 51 हजार से ज्यादा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही करीब 34 हजार सड़कों के नवीनीकरण या जीर्णोद्धार का भी लक्ष्य है। इस तरह 85 हजार से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार लक्ष्य के सापेक्ष 15 अक्टूबर तक 44 हजार से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सफल रही है। इसमें 24 हजार से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है और लगभग 20 हजार सड़कों को नवीनीकरण के माध्यम से गड्ढा मुक्त किया जा चुका है। इस प्रकार गड्ढा मुक्ति कार्यों का प्रतिशत 48 तथा नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार का प्रतिशत 57 से अधिक रहा है।

सभी विभागों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

प्रवक्ता ने बताया कि विभागीय स्तर पर की गयी कार्यवाही में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सर्वाधिक 39 हजार सड़कें गड्ढामुक्त की हैं। इनमें से लगभग 21 हजार सड़कें (लक्ष्य का लगभग 47 प्रतिशत) केवल गड्ढामुक्ति के माध्यम से और लगभग 18 हजार (लक्ष्य का 63 प्रतिशत) का नवीनीकरण और जीर्णोद्धार के माध्यम से कायाकल्प किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत कुल 768 सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है।

इसमें 604 सड़कों की डी-पोटिंग (लक्ष्य का 77 प्रतिशत से अधिक) तथा 164 सड़कों का कायाकल्प (लक्ष्य का 86 प्रतिशत से अधिक) में सफलता प्राप्त हुई है। मण्डी परिषद ने कुल 377 सड़कों (369 गड्ढा मुक्ति के माध्यम से तथा 8 सड़कें नवीनीकरण एवं पुनरुद्धार के माध्यम से) को गड्ढा मुक्त करने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ेंः-सपा लोकसभा की सभी 80 सीटों पर कर रही तैयारी, बोले अखिलेश यादव

इसी प्रकार, पंचायती राज विभाग ने 274 (128 गड्ढा मुक्त तथा 146 नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार से), सिंचाई विभाग 58 (26 गड्ढा मुक्त तथा 32 नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार से), ग्राम्य विकास 183 (सभी 183 गड्ढा मुक्त), नगर विकास 2137। (1315 गड्ढा मुक्त और 822 नवीनीकरण और जीर्णोद्धार द्वारा), आवास और शहरी नियोजन ने 25 (9 गड्ढा मुक्त और 16 नवीनीकरण और जीर्णोद्धार द्वारा) सड़कें गड्ढा मुक्त 1343 (1060 गड्ढा मुक्त और 283 नवीनीकरण और जीर्णोद्धार द्वारा) ) है।