Home उत्तर प्रदेश भव्य होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह, भगवामय हुई राजधानी

भव्य होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह, भगवामय हुई राजधानी

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी में 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए लखनऊ को सजाया गया है। शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों पर भगवा रंग के कपड़ों से सुंदर सजावट की गयी है। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में देश के गणमान्य अतिथियों का लखनऊ में पहुंचना हो रहा है। इससे पूर्व में अतिथियों के स्वागत में शहर की साज सज्जा का ध्यान दिया गया। लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित पांच नम्बर आवास एक बार फिर से मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हुआ तो मुख्यमंत्री आवास चौराहे की सुंदरता को बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास के सामने चौराहे पर भगवा पट्टी लगायी गयी है।

भगवा पट्टी से चौराहे की सुंदरता बढ़ गयी है। चौराहे पर लगी छोटी होर्डिंगों पर भी भगवा पट्टी को चढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास चौराहे से लेकर पालिटेक्निक चौराहे होते हुए, वीवीआईपी चौराहे से अहिमामऊ से अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जाने वाले मार्गों पर नगर निगम की ओर से सुंदर वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मार्गों पर आने वाले दूषित स्थानों को हरे रंग के बोर्ड से ढंक दिया गया है। अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य द्वार के दोनों छोर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए कई होर्डिंगों को टांगा गया है। प्रधानमंत्री के स्वागत में कुछ पंक्तियां भी होर्डिंग पर लिखी हैं और जो आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में मिली प्रवेश की…

क्रिकेट स्टेडियम की ओर आने वाले रास्तों पर भाजपा के प्रमुख नेताओं ने भी होर्डिंग टांगकर अभ्यागत अतिथियों का स्वागत किया है। क्रिकेट स्टेडियम के भीतर और बाहर विद्युत सजावट की पूर्ण व्यवस्था देखी जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा शहीद पथ पर लगे हेडलाइटों को चेक कर सुव्यवस्थित किया गया है। स्टेडियम के बाहर चौराहे को सुंदर रोशनी से सजाया जा रहा है, जो शाम को अपनी छटा बिखेरेगी। स्टेडियम के भीतर जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनाये गये हैं लेकिन प्रमुख द्वार से भीतर आने के बाद जनसुविधा के लिए कोविड डेस्क बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए पास अनिवार्य रखा गया है और इसे सुरक्षा को देखते हुए रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version