Tuesday, March 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशविधायक दल के नेता चुने गये योगी आदित्यनाथ, कल इकाना स्टेडियम में...

विधायक दल के नेता चुने गये योगी आदित्यनाथ, कल इकाना स्टेडियम में लेंगे शपथ

लखनऊः लोकभवन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से योगी आदित्यनाथ को नेता चुन लिया गया है। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे। भाजपा की तरफ से प्रेक्षक बनाये गये गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में सुुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा। इससे पहले आज शाम ही योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को वह भाजपा गठबंधन के सभी 273 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपेंगे। बैठक में गठबंधन में भाजपा के सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे।

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं गृहमंत्री अमित शाह, सह पर्यवेक्षक रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे। नेता चुने जाने के बाद योगी ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पूरी पार्टी के प्रति आभार जताया। योगी ने कहा, मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है। मैं आप सब का आभारी हूं। योगी ने कहा कि पार्टी ने जो हमें जिम्मेदारी दी है, उसे बिना रुके, बिना थके और बिना डिगे लगातार निभाते रहेंगे। इसमें हमारे दोनों वरिष्ठ सहयोगी- दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी साथ रहेंगे।

ये भी पढ़ें..सुखबीर सिंह बादल को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, 23 अगस्त…

योगी ने कहा कि सरकार और संगठन के समन्वय के साथ काम किया गया। गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया। इसी की वजह से जनता जनार्दन ने तमाम झूठ के बावजूद भाजपा को फिर से चुना है। यह सब तब सम्भव हो सका जब हमारे अभिभावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्गदर्शन किया। आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले केंद्रीय योजनाओं में रुकावट पैदा करता था। अब उत्तर प्रदेश केंद्र की योजनाओं को लागू करने में अग्रणी राज्यों में हैं। पहली बार संभव हो पाया अपराधियों पर कार्रवाई, गरीबों को घर, अनाज मिलना। उन्होंने कहा कि हम वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे। हम सबका साथ सबका विकास करेंगे। इसके साथ ही हमारी सरकार ने काम किया और जनता जनार्दन ने पुनः आशीर्वाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें