गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, तीन जिलों को 4326 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

40

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम को गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की समाधि स्थल स्थित मंदिर पहुंचे और पुष्पांजलि की।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से गोरखपुर मंडल के तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। इन जिलों को वे लगभग 4326 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को सौगात देने वाले हैं। 1540 विकास कार्यों की सौगात देंगे।

ये भी पढ़ें..अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करेंगे सीएम एकनाथ शिंदे, सरयू…

शनिवार को वह गोरखपुर और देवरिया में रहेंगे। रविवार को गोरखपुर और महराजगंज में उनका कार्यक्रम तय है। शनिवार को देवरिया पहुंचकर 479.77 करोड़ रुपये के 223 विकास कार्यों तथा रविवार को महराजगंज में 2790.57 करोड़ रुपये के 1058 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी कुशीनगर में थे और वहां 451 करोड़ रुपये के 106 विकास कार्यों की सौगात उन्होंने दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)