हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित नेहरू लाइब्रेरी के प्रांगण में स्थाई योग कक्षा आरंभ हो चुकी है। इसमें सैंकड़ों लोग प्रतिदिन योगाभ्यास (Yoga Practice) कर रहे हैं जिनमें विद्यार्थी युवक-युवतियां शहर वासी एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर लगाया गया था।
पतंजलि परिवार हिसार से योगाचार्य डॉ मुकेश कुमार ने गुरूवार को बताया कि नेहरू लाइब्रेरी पार्क में योग कक्षा की शुरुआत प्रतिदिन प्रातः पांच बजे से शुरू हो जाती है। इसमें विद्यार्थियों के शारीरिक वृद्धि एवं विकास, युवक-युवतियों के लिए स्वास्थ्य बनाए रखने वाले अभ्यास एवं वरिष्ठजनों एवं रोगियों के लिए आरोग्यवर्धक आसन प्राणायाम व्यायाम योगिक, जोगिंग, सूर्य नमस्कार, एक्यूप्रेशर, क्लैपिंग थेरेपी, लाफिंग थेरेपी आदि करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त अवकाश के दिन विशेष योगाभ्यास (Yoga Practice) भी आवश्यकतानुसार करवाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें..कश्मीर में हनुमानगढ़ निवासी बैंक मैनेजर की हत्या, मोदी सरकार पर...
योगाचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने सभी योग साधकों को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करवाए जाने वाले कॉमन योग प्रोटोकॉल की जानकारी दी एवं इसकी रिहर्सल करने की अपील की ताकि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को और दिव्य एवं भव्य तरीके से मनाया जा सके। इस अवसर पर योग कक्षा संचालक सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. संजय ऐलावादी, डॉ. किशोर, डॉ. राजेश आर्य, कैंपस स्कूल के व्यायाम शिक्षक सुनील कुमार ने योग कक्षा को निरंतर चलाए रखने का संकल्प लिया। योगाचार्य प्रशांत, योग शिक्षक नरेंद्र सिंगल, सुनील कुमार व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति आज योग कक्षा में पहुंचे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)