Year Ender 2023: सतीश कौशिक से लेकर जूनियर महमूद तक… इस साल इन सितारों ने कहा अलविदा

84

actors-dies-in-2023

Year Ender 2023: खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2023 विदा होने वाला है और कुछ ही दिनों में नया साल दस्तक देगा। यह साल फिल्मी दुनिया में काफी उथल-पुथल भरा रहा। कई बड़ी बजट की फिल्में धराशाई हो गईं, तो कई छोटे बजट की फिल्मों ने बाॅक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। फिल्मों का सफरनामा तो हर साल चलेगा। लेकिन, इस साल कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन कलाकारों ने पर्दे पर अपने अभिनय के जादू से दर्शकों को कभी हंसाया तो कभी रुलाया। आज ये सितारे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनकी यादें हमेशा दर्शकों के दिलों में रहेंगी –

सतीश कौशिक

satish-kaushik

अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाने वाले सतीश कौशिक के निधन की खबर ने हर किसी को रुला दिया। सतीश कौशिक 9 मार्च 2023 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया था, क्योंकि इससे एक दिन पहले यानी 8 मार्च को वे होली पार्टी में शामिल हुए थे। उनके अचानक निधन से पूरे बाॅलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।

शाहनवाज प्रधान

shahnawaaz-pradhan

लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान का भी इस साल निधन हो गया। वे 56 साल के थे। वेब सीरीज मिर्जापुर में उन्होंने गुड्डू भैया के ससुर का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘अलिफ लैला’ व ‘देख भाई देख’’ जैसे कई टीवी शो में भी काम किया था। एक्टर का निधन हार्ट अटैक से हुआ।

जूनियर महमूद

junior-mehmood

जूनियर महमूद के निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर दिया था। कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद ने आखिरकार 8 दिसंबर को 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 7 अलग-अलग भाषाओं में 265 फिल्मों में एक्टिंग की, साथ ही 6 फिल्मों का निर्माण भी किया।

गुफी पेंटल

gufi-pental

बीआर चोपड़ा के टीवी सीरीयल महाभारत में आखिर शकुनि मामा को कौन नहीं जानता। गुफी पेंटल ने इस किरदार को अपने अभिनय से अलग बुलंदियों पर पहुंचाया। उनका ये किरदार घर-घर में इतना पसंद किया गया कि लोग उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे। कई दिन तक बीमार रहने के बाद 78 साल की उम्र में 5 जून को आखिरी सांस ली। उनका निधन इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।

जावेद खान अमरोही

javed-khan-amrohi

‘लगान’, ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने वाले जावेद खान अमरोही का भी इस साल 14 फरवरी को निधन हो गया। फिल्मों के साथ ही वे टीवी जगत व थिएटर में भी सक्रिय थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)