Year Ender 2023: इन 10 अभिनेताओं की फिल्मों ने खूब छापे नोट, देखें पूरी लिस्ट

11

Year Ender 2023: साल 2023 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद अच्छा रहा है, इस साल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई करके रिकॉर्ड कायम किया है। जिसमें शाहरूख खान की फिल्मों का नाम शामिल है, किंग खान की इस साल एक नहीं बल्कि तीन तीन फिल्में रिलीज हुई हैं और तीनों ही फिल्मों ने सिनेमाघरों में तहलका मचाया है। आज हम आपको अपने इस लेख में उन कलाकारों बारें में बताने जा रहे है जिनकी फिल्मों ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की है।

Shahrukh Khan
शाहरुख खान की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमे पठान, जवान और डंकी शामिल है। इन तीनों ही फिल्मों ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड हासिल किया है। शाहरुख खान की इस साल टॉप ग्रोसर मूवी जवान रही। जिसने सिनेमाघरों से 643 करोड़ रुपये कमा लिए। शाहरूख की तीनों फिल्मों को मिलाकर कुल कारोबार 1300 करोड़ के करीब है।

Year Ender 2023: बॉलीवुड की इन ब्यूटीज ने रेड कार्पेट पर बिखेरा फैशल का जलवा

रणबीर कपूर
इस साल रणबीर कपूर की दो फिल्में रिलीज हुई, दोनों ही फिल्मों का कारोबार काफी अच्छा रहा। रणबीर की तू झूठी मैं मक्कार और एनिमल ने करीब 686 करोड़ रुपये कारोबार किया है।

सनी देओल
सनी देओल की इस साल सिर्फ 1 ही फिल्म रिलीज हुई हैं, उनकी ‘गदर 2’ फिल्म ने ऐसा तूफान मचाया कि, ये अकेली ही सिनेमाघरों से शानदार 525 करोड़ रुपये कमाए हैं। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा आंकड़ा दर्ज किया है।

सलमान खान
इस बार सलमान खान इस लिस्ट में चौथे पोजीशन पर है। बता दें कि उनकी फिल्म टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स आफिस पर कुल 396 करोड़ रूपए का कारोबार किया है।

Year Ender2023: यूपी में माफियाओं के लिए अच्छा नहीं रहा ये साल

प्रभास
इस साल प्रभास की एक नहीं दो फिल्में रिलीज हुई है जिसमें उनकी आदिपुरूष और सालार रिलीज हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों से मेकर्स ने 222 करोड़ रूपए का कारोबार किया है। इस हिसाब से प्रभास 5वीं पोजिशन पर पहुंच गए हैं।

अक्षय कुमार
इस साल अक्षय कुमार की तीन फिल्में रिलीज हुईं हैं लेकिन तीनों फिल्मों को दर्शकों की तरफ से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। उनकी फिल्म ने करीब 200 करोड़ रूपए का कारोबार किया है। ये आंकड़े देखकर कहा जा सकता है कि साल 2023 अक्षय कुमार की फिल्मों के लिहाज से अच्छा नहीं रहा।

विक्की कौशल
विक्की कौशल की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें — जरा हटके जरा बचके, सैम बहादुर और डंकी में दिखें, उनकी इन तीनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में करीब 173 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की इस साल महज एक ही फिल्म सिनेमाघर पहुंचीं। उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने सिनेमाघरों में 153 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

Year Ender 2023: सतीश कौशिक से लेकर जूनियर महमूद तक… इस साल इन सितारों ने कहा अलविदा

पंकज त्रिपाठी
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने थियेटर्स से 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन 10वीं यानी आखिरी पोजिशन पर हैं, उनकी दो फिल्में रिलीज हुई जिसमें सत्यप्रेम की कथा और शहजादा से वो दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाए। उनकी दोनों फिल्मों ने मिलकर कुल 109 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)