मध्य प्रदेश Featured

Year Ender 2022: भोपाल रेल मंडल के लिए उपलब्धियों भर रहा साल, आय में 51.83 फीसदी हुआ इजाफा

भोपालः मध्य प्रदेश का भोपाल रेल मंडल के लिए साल 2022 उल्लेखनीय रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से नवम्बर 2022 तक) में मंडल को सकल आय रुपये 1263.83 करोड़ प्राप्त हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त सकल आय रुपये 832.41 करोड़ से 51.83 प्रतिशत अधिक है। मंडल द्वारा गुरुवार की दी गई जानकारी के अनुसार, बिजनेस डेवलपमेन्ट यूनिट के अधिकारियों द्वारा किए गए निरन्तर प्रयासों के परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2022 में अब तक आयशर ट्रैक्टर एवं महेन्द्रा पिकअप एनएमजी डिब्बे में लोड कर 60 रेक भेजे गये।

इससे मंडल के राजस्व में कुल रुपये 4.60 करोड़ की बढोतरी दर्ज हुई है, जबकि इस अवधि में चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के 5,62,370 मामले पकड़े गए, जिनसे 37.17 करोड़ रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुए, जो गत वर्ष की इसी अवधि में पकड़े गए 4,39,388 मामलों से प्राप्त आय 28.76 करोड़ रुपये से 29.23 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें..हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र, मांगे जवाब

माल लदान से आय-भोपाल मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप माल लदान से जुड़े व्यापारी अपने माल को रेलवे के जरिये परिवहन करने में रूचि ले रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक मंडल द्वारा मालगाड़ी के 2151 रेक से किये गये 5.74 मिलियन टन माल लदान से 658.28 करोड़ रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में 1865 रेक से 4.76 मिलियन टन किये गये माल लदान से प्राप्त राजस्व रूपये 490.90 करोड़ से 34.10 प्रतिशत अधिक है।

यात्री सुविधाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण-

इस वित्त वर्ष में अब तक बीड़-खण्डवा-बीड़ अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 05692 का शुभारम्भ, वीर सावरकर रेल अंडर ब्रिज का लोकार्पण, बीना स्टेशन पर यात्रियों के लिए विस्तारित सुविधाओं में नवनिर्मित एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज एवं पुनर्विकसित सर्कुलेटिंग एरिया का लोकार्पण, गुना स्टेशन पर स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज एवं यात्री सुविधाओं का लोकार्पण, गुना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस की बहाली सेवा का शुभारंभ, नर्मदापुरम स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट का लोकार्पण तथा नये फुट ओवर ब्रिज का भूमि पूजन, गाड़ी संख्या 12062 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधायुक्त एक विस्टाडोम कोच लगाकर शुभारंभ, बीना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल का शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेले का शुभारंभ आदि शामिल हैं।

एक स्टेशन -एक उत्पाद

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में “एक स्टेशन एक उत्पाद“ योजना का विस्तार करते हुए मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों (भोपाल, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, गुना एवं अशोकनगर ) पर राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन किए गए स्टॉल स्थापित किये जा रहे हैं। 56 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉलों की स्थापना शीघ्र की जा रही है।

आज़ादी का अमृत महोत्सव-

आजादी के 75वें वर्ष को देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। भोपाल रेल मंडल में 18 से 23 जुलाई 2022 तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन विषय पर आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई भूमिका को याद किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले भोपाल के दो स्वतंत्रता सेनानियों मोहम्मद जमीर और पार्वती देवी को सम्मानित किया गया। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में 14 अगस्त 2022 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया गया। इस अवसर पर रानी कमलापति स्टेशन पर देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की डिजिटल प्रदर्शनी का अनावरण किया गया।

पर्यावरण एवं ऊर्जा एवं सरंक्षण-

05 जून 2022 को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार-2020-21 के लिए सामान्य उद्योग की श्रेणी में ’भोपाल स्टेशन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भोपाल स्टेशन पर किये गए विभिन्न सराहनीय कार्यों के लिए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुरस्कार प्रदान किया।

भोपाल एक्सप्रेस को आई.एम.एस सर्टिफिकेट-

आधुनिक एलएचबी कोच रेक से सुसज्जित गाड़ी संख्या 12155/12156 शान-ए-भोपाल सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस को विश्वस्तरीय रखरखाव पर्यावरण हितेषी संसाधनों, यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा एवं सुरक्षित संचालन को देखते हुए इस ट्रेन के लिये मेसर्स ए मार्क रेटिंग प्रदान किया गया।

सांची रेलवे स्टेशन कार्बन मुक्त-

सांची नगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने हेतु भोपाल रेल मंडल द्वारा मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ एक समझौता किया गया, जिसके उपरान्त साँची रेल्वे स्टेशन पर रूफ टॉप सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिससे इस स्टेशन को कार्बन फ्री बनाने का प्रयास होगा।

ऊर्जा संरक्षण-

भारतीय रेलवे की अपनी तरह की पहली पहल 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम-बीना सोलर प्लांट को सीधे भेजने वाली सौर ऊर्जा ने बर्लिन में 1 जून 2022 को आयोजित यूआईसी इंटरनेशनल सस्टेनेबल रेलवे अवार्ड्स में जीरो-कार्बन टेक्नोलॉजी के सर्वश्रेष्ठ उपयोग की श्रेणी में पुरस्कार जीता है। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय रेलवे 100 प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य के तहत बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण के लिए चला गया है और 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जक के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस पायलट बिजली परियोजना की सफलता के साथ भारतीय रेलवे इस तरह के सौर संयंत्र को विभिन्न स्थानों पर स्थापित करेगा।

ऊर्जा संरक्षण उपाय के रूप में 12 स्टेशनों पर स्टेशन लाइटिंग (30-70 सर्किट) को होम और स्टार्टर सिग्नल से सेंस कर ऑटोमैटिक स्विचिंग से ऑन और ऑफ किया जा रहा है। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने वाली होगी, तब होम सिग्नल को भांपते हुए ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने तक शत- प्रतिशत लाइटें चालू रहेंगी। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलेगी, तो स्टार्टर सिग्नल को भांपते हुए 70 फीसदी लाइटें अपने आप बंद हो जाएंगी और केवल 30 फीसदी लाइटें ही चालू रहेंगी। इस ऑटोमेशन सर्किट से भोपाल मंडल में प्रतिवर्ष 13.41 लाख रुपये की बचत होगी।

डिजीटल इंडिया-

यूनिफाइड पेमेन्ट इंटरफेस- डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के लिये मंडल के 80 स्टेशनों पर यूपीआई की सुविधा उपलब्ध है। आरक्षित टिकट पर यात्रियों को 5 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। मंडल में संचालित सभी केटरिंग स्टॉल पर यह सुविधा उपलब्ध है। भोपाल रेल मंडल से प्रारम्भ/समाप्त होने वाली अब तक 150 गाड़ियों में एचएचटी से टिकट की जांच और खाली सीट के आवंटन की सुविधा शुरू हो गई है। इस व्यवस्था से ट्रेन में खाली सीट के बारे में अपने आप पता लग जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को भी खाली सीट उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी। इससे यात्रियों को भी संतुष्टि मिलेगी, साथ ही डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावा मंडल द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर अधोसंरचना विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें रेल ट्रैक दोहरीकरण, यात्रियों के लिए आइलैण्ड प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म पर कवर ओवर शेड, बुकिंग कार्यालय भवन, पैदल पार पुल, लिफ्ट, कोच गाइडेंस प्रणाली, कवर ओवर शेड एवं अन्य डिजीटल ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड के कार्य प्रगति पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)