Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डYaariyan 2: यारियां 2 का नया गाना रिलीज, ‘सूट पटियाला’ में दिव्या...

Yaariyan 2: यारियां 2 का नया गाना रिलीज, ‘सूट पटियाला’ में दिव्या ने लगाए ठुमके

मुंबईः फिल्म ‘यारियां-2’ का एक और नया गाना (yaariyan 2 new song) रिलीज़ हो गया है, जिसके बोल हैं ‘सूट पटियाला…।’ गाने के नाम से ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक डांस सॉन्ग है। इस गाने में दिव्या खोसला कुमार के देसी मूव्स, गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ की आवाज़ ने इस गाने में जान डाल दी है। मनन भरद्वाज ने इस गाने को कम्पोज़ किया है।

फिल्म ‘यारियां-2’ के ‘सूट पटियाला…’ के गाने को (yaariyan 2 new song) लोग काफी पसंद आ रहे हैं। एक ऐसा पार्टी सॉन्ग है, जो निश्चितरूप से आपकी प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना लेगा। दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी स्टारर फिल्म ‘यारियां-2’ के गाने प्रभावित करते हैं।

ये भी पढ़ें..Shah Rukh Khan: शाहरुख को महाराष्ट्र सरकार ने दी Y+ सुरक्षा,…

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत वाली टी-सीरीज़ फिल्म्स और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन की ‘यारियां-2’ फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी ने किया हैं। ये फिल्म राधिका राव और विनय सप्रू ने निर्देशित की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें