बिजनेस

क्रिप्टो करेंसी बाजार में XRP 65 फीसदी उछला, बिटकॉइन 31,000 डॉलर के पार

  Crypto Currency नई दिल्ली: क्रिप्टो करेंसी बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी का रुख है। इस तेजी में सबसे बड़ा योगदान वर्चुअल करेंसी XRP का रहा, जो आज 65 फीसदी उछल गई है। आज की तेजी के चलते यह क्रिप्टो करेंसी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बन गई है। पिछले 24 घंटों की ट्रेडिंग के दौरान मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में शामिल 4 क्रिप्टोकरेंसीज में 17 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। इसी तरह 2 क्रिप्टो करेंसी 6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार कर रही हैं। आज के कारोबार में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में भी तेजी दर्ज की गई है। आज यह वर्चुअल करेंसी एक बार फिर 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ 31 हजार डॉलर के स्तर को पार करने में सफल रही है. इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम में भी आज जोरदार तेजी आई है। यह वर्चुअल करेंसी आज 6.38 फीसदी उछलकर 19,97.56 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि आज टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी में से कोई भी लाल निशान में नहीं है। अगर ओवरऑल क्रिप्टो करेंसी मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 5.43 फीसदी मजबूत हुआ है। मौजूदा समय में क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 102.64 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यह भी पढ़ें-Chandrayaan-3: इस कंपनी ने पूरा किया ISRO का सपना, 17 महीने से इंजीनियरों को नहीं मिली सैलरी भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने वाली अधिकृत कंपनी कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे तक 1 बिटकॉइन की कीमत 31,211.27 डॉलर यानी 25.63 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। शाम 5 बजे तक बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी टीथर 0.04 फीसदी, एक्सआरपी 64.58 फीसदी, बीएनबी 4.33 फीसदी, कार्डानो 21.24 फीसदी, डॉगकॉइन 7.68 फीसदी, सोलाना 31.32 फीसदी और पॉलीगॉन 17.27 फीसदी के साथ कारोबार कर रहे थे। यूएसडी कॉइन शीर्ष 10 में एकमात्र क्रिप्टोकरेंसी थी जिसमें पिछले 24 घंटों के कारोबार में न तो गिरावट आई और न ही गति बढ़ी। यह वर्चुअल करेंसी आज 1 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही है। कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक, पिछले 24 घंटों की ट्रेडिंग के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लेनदेन में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान करीब 7,175 मिलियन डॉलर यानी करीब 5.89 लाख करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन हुआ है। लेनदेन का यह स्तर पिछले 1 दिन की तुलना में 136.87 प्रतिशत अधिक रहा है। आज के कारोबार में खरीदारी और बिकवाली के बाद क्रिप्टो करेंसी बाजार में बिटकॉइन की कीमत तो बढ़ गई है, लेकिन इसकी हिस्सेदारी 1.42 फीसदी घटकर 48.48 फीसदी हो गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)