खेल Featured

WWC 2022: दिग्गजों को पीछे छोड़ मिताली राज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बनीं नंबर वन खिलाड़ी

मिताली

हैमिल्टनः भारतीय बल्लेबाज मिताली राज ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मिताली ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेलिंडा क्लार्क के रिकॉर्ड को तोड़ा।

ये भी पढ़ें..दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में लगी भीषण आग, 7 लोग जिंदा जले

बता दें कि 39 वर्षीय मिताली ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कप्तान के रूप में 150 एकदिवसीय मैच पूरे किए थे और सभी एकदिवसीय मैचों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड भी बनाया था।इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले तक मिताली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 23 में से 14 मैच जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा था। वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान जीत के मामले में मिताली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व कप्तान शेरॉन ट्रेडरिया भी दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

मिताली ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेडॉन पार्क में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2022 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 318 रनों का लक्ष्य दिया हैं। स्मृति मंधाना 123 और हरमनप्रीत कौर 109 रन बनाकर खेल रही हैं। कप्तान मिताली असफल रहीं और केवल 5 रन ही बना सकीं। यदि मिताली राज अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को शिकस्त देती हैं, तो वह जीत के मामले में शेरॉन को पीछे छोड़ देंगी। जीत के मामले में बेलिंडा क्लार्क अब भी टॉप पर हैं। उन्होंने 23 में से 21 मैच जीते थे। भारतीय महिला टीम विश्व कप में अपना तीसरा मैच खेल रही,इससे पहले एक में जीत जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)