Home खेल WTC Final: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बढ़ी टीम इंडिया की...

WTC Final: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, आगे की राह हुई कठिन

ind-vs-nz-1st-test

WTC Final , नई दिल्ली: घरेलू मैदान पर पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया के सितारे मुश्किल में हैं। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित ब्रिगेड को जिस ड्रीम जीत की तलाश थी, वह संभव नहीं हो सकी। नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी। इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में हैं।

WTC Final: भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लाप

भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह उसका टॉप ऑर्डर रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रन नहीं बनाए। बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी औसत रहा, जबकि कई मौकों पर भारतीय गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला लेकिन शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन भी औसत रहा। अब देखने में आ रहा है कि भारत में दूसरी टीमों को घरेलू एडवांटेज का ज्यादा फायदा मिलता है। टीम इंडिया एक बार फिर घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रही है। स्पिन के अनुकूल पिच बनाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा साबित हुआ है।

ताकत बनी टीम की कमजोरी

ताजा सीरीज में भी अगर किसी टीम ने पिच का फायदा उठाया है तो वो है न्यूजीलैंड। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि न्यूजीलैंड ने पिच और टॉस फैक्टर से इतर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह हार इसलिए भी परेशान करने वाली है क्योंकि इस सीरीज में भारत को हर उस पैमाने पर मुंह की खानी पड़ी है जो कभी उसकी ताकत हुआ करती थी। स्पिन फ्रेंडली पिच होने के बावजूद भारतीय स्पिनर संघर्ष करते दिखे तो वहीं इसी पिच पर कीवी स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को नचाया। आलम ये रहा कि स्पिन के खिलाफ अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर विराट कोहली भी सरेंडर करते नजर आए।

ये भी पढ़ेंः- WTC Final: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, आगे की राह हुई कठिन

टीम इंडिया को मिली बेहद शर्मनाक हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हार न सिर्फ दिल तोड़ने वाली थी, बल्कि बेहद शर्मनाक भी थी। भारतीय शेर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाए और ये हाल तब है जब आने वाले दिनों में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से उनके घर में भिड़ना है। टीम इंडिया इन दिनों जिस फॉर्म में है, उसमें खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई टीम से जीत की उम्मीद करना ‘मुंगेरीलाल के सपने’ देखने जैसा है।

WTC Final: फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगा झटका

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा झटका लगा है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है। इस हार से न सिर्फ टीम के अंक और स्थान पर असर पड़ा है, बल्कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी अब धूमिल होती दिख रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version