खेल Featured

WTC Final: भारत की जीत में ये पांच कंगारू ख‍िलाड़ी बनेंगे रोड़ा, अकेले मैच जिताने का रखते हैं दम

नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर फाइनल मुकाबले को जीतकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा करने की होगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लिश परिस्थितियों में हराना रोहित के सूरमाओं के लिए आसान नहीं होगा। फाइनल मुकाबले में अब कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारी जोरों पर है। भारत पिछले सत्र में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भारत हरहाल में खिताब पर कब्जा करना चाहता है। लेकिन उसकी जीत में जबर्दस्त लय में चल रहे ये पांच कंगारू खिलाड़ी रोड़ा बन सकते हैं। टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसे स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जो अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। लेकिन इन पांच कंगारू खिलाड़ियों से पार पाना भारत के लिए आसान नहीं होगा। ये भी पढ़ें..हॉकी जूनियर एशिया कप में भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को हरा कर…

ऑस्ट्रेलिया टीम की दीवार उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा फाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। ख्वाजा को ओपनिंग करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में महारत हासिल है। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी दमदार रहा है। ख्वाजा भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों में कुल 1 शतक के साथ कुल 531 रन बना चुके हैं। wtc-final-2023-usman-Khawaja

स्टीव स्मिथ टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती

टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ही हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा है। ऐसे में अगर भारत को डब्ल्यूटीसी का फाइनल जीतना है तो उसे स्मिथ को जल्द ही निपटाना होगा। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 65.06 की औसत से 1887 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक भी जड़ चुके हैं। wtc-final-2023

लाबुशेन से निपटा भारत के लिए तीसरी बड़ी चुनौती

भारतीय टीम अगर स्मिथ और उसमान ख्वाजा से निपटाने में सफल रहती है तो मार्नस लाबुशेन भारत के लिए तीसरा बड़ा सिरदर्द है। स्टीव स्मिथ को अपना आदर्श मानने वाले मार्नस लाबुशेन का बल्ला भी भारत के खिलाफ हमेशा आग उगलता है। लाबुशेन टीम इंडिया के खिलाफ 9 टेस्ट में 708 रन बना चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने लाबुशेन को आउट सबसे बड़ी चुनौती होगी। wtc-final-2023

पैट कमिंस की तेज तर्रार गेंदबाजी

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान खुद पैट कमिंस भी भारत के सबसे बड़ा खतरा है। कमिंस भारत के खिलाफ गेंदबाजी में कहर बरपाते हैं। कमिंस टीम इंडिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा व बल्लेबाजी में हाथ दिखा सकते है। ऐसे में फाइनल मैच में भारत को पैट कमिंस को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। wtc-final-2023

लायन की फिरकी का नहीं कोई तोड़

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए माना जा रहा है कि ओवल में भारत जैसे हालात बनने वाले हैं। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन जब टीम इंडिया के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं तो वह गुच्छों में विकेट लेते हैं। wtc-final-2023 ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी बेहतर है। लायन ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 26 मैचों में 116 विकेट लिए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)