Home खेल WTC Final 2023 Ind vs Aus: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग,...

WTC Final 2023 Ind vs Aus: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें प्लेइंग इलेवन

wtc-final-2023- Ind-vs-aus_

WTC Final 2023 Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला खेला जाएगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया इस महामुकाबले में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में एक स्पिनर को भी जगह दी है। फाइनल में स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेंइग 11 में जगह नहीं मिली है। जबकि अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। वहीं श्रीकर भरत बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल हुए हैं.

बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। हालांकि, पिछली बार उसे फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार खिताबी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। ऐसे में इस बार भारतीय टीम पिछली बार की गलतियां दोहराना नहीं चाहेगी।

ये भी पढ़ें.. पहलवान गंगा में मेडल बहाने गए थे तब खामोश थी सरकार, कांग्रेस का भाजपा पर कटाक्ष

पिछले 10 साल की बात करें तो टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। भारत ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया था। ऐसे में आज रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

दोनों टीम के बीच अब तक खेले गए 106 टेस्ट मैच

गौरतलब है कि दोनों के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले जा चुके है। इनमें से 44 मैच ऑस्ट्रेलिया ने तो 32 मैचों में भारत को जीत मिली है। जबकि 29 मैच ड्रॉ हुए हैं और एक मैच टाई रहा। वहीं इंग्लैंड में भारत ने 68 मैच खेले हैं। इनमें से केवल नौ मैच में जीत मिली जबकि 37 में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इंग्लैंड में 176 मैच खेले हैं। इनमें 54 मैच जीते और 54 हारे हैं। जबकि 68 मैच ड्रॉ रहे।

WTC Final 2023- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

WTC Final 2023- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version