वाशिंगटनः रूस और चीन पर नजर रखने के लिए अमेरिका अगले कुछ महीनों में एक जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा। माना जा रहा है कि अमेरिका कई सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जो जुलाई के बाद शुरू होगा। अमेरिका ने अंतरिक्ष में रूस और चीन की बढ़ती ताकत को मात देने की तैयारी कर ली है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एक चीनी सैटेलाइट ने अंतरिक्ष के अंदर एक अमेरिकी सैटेलाइट की जासूसी की है। इससे अमेरिकी रक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
इस घटना के बाद अंतरिक्ष में चीन और रूस को कड़ी टक्कर देने की तैयारी शुरू हो गई थी। साइलेंट बार्कर कहे जाने वाले उपग्रहों का यह नेटवर्क पृथ्वी की निचली कक्षा में भू-आधारित सेंसर और उपग्रहों की क्षमता बढ़ाने वाला अपनी तरह का पहला नेटवर्क होगा। इन उपग्रहों को पृथ्वी से लगभग 22,000 मील (35,400 किमी) ऊपर रखा जाएगा। अमेरिकी अंतरिक्ष बल राष्ट्रीय टोही कार्यालय (एनआरओ) के साथ उपग्रह को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें..UAE vs WI: चार्ल्स और किंग के तूफान में उड़ी यूएई,…
इसमें कहा गया है कि ये उपग्रह समय पर खतरे का पता लगाने, अंतरिक्ष से वस्तुओं का पता लगाने और उन पर नज़र रखने की सुविधा प्रदान करेंगे। एनआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि साइलेंट बार्कर नाम के सैटेलाइट को जुलाई के बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लॉन्च डेट की जानकारी 30 दिन पहले सोशल मीडिया पर दी जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)