खेल Featured

WTC Final: मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

rohit-sharma-injured नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर 7 जून से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। मैच शुरु होने पहले ही भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल (rohit-sharma-injured) हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं अंगूठे में चोट लग गई। हालांकि, उनके चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि चोट कितनी गंभीर है और वह बुधवार को मैदान में उतरते है यह नहीं। ये भी पढ़ें..Boris Pistorius: भारत पहुंचे जर्मन रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह की उपस्थिति में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

रोहित के अंगूठे में लगी चोट

दरअसल बुधवार 7 जून से शुरू हो रहे फाइनल से एक दिन पहले मंगलवार को टीम इंडिया का ऑप्शन अभ्यास सत्र था। खबरों के मुताबिक, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा जब नेट्स पर बैटिंग कर रहे थे, तब उनके बाएं हाथ के अंगूठे में गेंद लग गई। गेंद लगने के कारण रोहित शर्मा (rohit sharma injured) को टीम फिजियो की मदद लेनी पड़ी। जिसके बाद टीम फिजियो ने तुरंत रोहित के अंगूठे में टेप लगाया, इस दौरान रोहित शर्मा कुछ देर के लिए अलग बैठ गए। थोड़ी देर बाद वह वापस लौटे और उन्होंने फिर ग्लव्स पहनकर नेट्स पर बल्लेबाजी करनी चाही, लेकिन फिर एहतियातन ऐसा नहीं किया। रोहित को डर था कि कहीं चोट गंभीर न हो जाए, जिससे वह फाइनल में नहीं उतर पाएं। ऐसे में उन्होंने आगे प्रैक्टिस नहीं की। हालांकि रोहित की ये चोट परेशान करने वाली इसलिए नहीं है कि वह टीम के कप्तान हैं। बल्कि इसलिए भी है क्योंकि वह टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। साथ ही पिछले इंग्लैंड दौरे में वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे और ओवल में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाया था। वैसे भी टीम इंडिया पहले ही केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर,जसप्रीत बुमराह जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना इस फाइनल में उतर रही है। ऐसे में टीम एक और खिलाड़ी को नहीं खोना चाहेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)