WTC: फाइनल में भारत से लोहा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, 4 साल बाद इस खूंखार खिलाड़ी की वापसी

25

wtc-final-australia

मेलबर्नः इंग्लैंड के ओवर में होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे। यह खिताबी मुकाबला ओवल मैदान पर 7 जून 2023 खेला जाएगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के खिलाफ आईसीसी WTC फाइनल (wtc final 2023) मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में होगी। जबकि स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है।

वहीं ऑलराउंडर मिचेल मार्श की 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। मार्श ने भारत दौरे पर पिछली बार वनडे सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। मार्श ने अंतिम टेस्ट 2019 में खेला था। इसके अलावा टीम से सलामी बल्लेबीज डेविड वॉर्नर की भी इस टीम में वापसी हुई है। फाइनल के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में भी उतरेगी। हालांकि अंतिम 3 टेस्ट के लिए टीम की ऐलान बाद में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Corona Update: खतरनाक हुआ कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 10 हजार से ज्यादा केस, 38 की मौत

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (wtc final 2023) के लिए अंतिम 15 सदस्यीय टीम का चयन 28 मई को किया जाएगा। उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है और उनके सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने की उम्मीद है, जबकि मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ शीर्ष क्रम के अन्य विकल्प हैं।

ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं जॉर्ज बेली ने कहा, “ब्रिटेन हमारे भारत के हालिया दौरे से बहुत अलग है और कुछ बदलाव उन परिस्थितियों पर आधारित हैं जिनकी हम उम्मीद कर रहे हैं। मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड और मिशेल मार्श की टीम में वापसी हुई है। हम डब्ल्यूटीसी फाइनल और पहले एशेज टेस्ट के साथ-साथ दूसरे एशेज टेस्ट के बाद टीम का पुनर्मूल्यांकन करेंगे।” ऑस्ट्रेलिया 16-20 जून तक एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में जाने से पहले 7-11 जून तक ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत से खेलेगा।

ind-vs-aus-3rd-test

बता दें कि आईपीएल 2023 के बाद होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल पहला और सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। पिछले बार यह खिताबी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था लेकिन भारतीय टीम फाइनल जीत नहीं पाई थी। न्यूजीलैंड से शिकस्त खाने वाले भारत इस बार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर यह खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीमः पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्कस हैरिस, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)