प्रदेश हरियाणा

22 वाहनों का गलत तरीके से करवाया पंजीकरण, 7 के खिलाफ केस दर्ज

फतेहाबादः फतेहाबाद में गलत तरीके से 22 वाहनों का पंजीकरण करवाने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कैम्प चौक हिसार निवासी राजीव सरदाना द्वारा सीएम विंडो में दी गई शिकायत के बाद यह कार्यवाही हुई है।

इस बारे फतेहाबाद एसपी को लिखे पत्र में एसडीएम व वाहन पंजीकरण अधिकारी ने कहा है कि 20 जनवरी 2020 को राजीव सरदाना, मोहित कत्याल आदि ने सीएम विंडो में एक शिकायत दी थी। शिकायत में 22 वाहनों के गलत तरीके से पंजीकरण सम्बंधी आरोप लगाए गए थे। इसके बाद फरवरी 2020 में उक्त वाहनों की रजिस्ट्रेशन मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत तत्कालीन एसडीएम फतेहाबाद द्वारा रद्द किए जा चुके हैं। इस माले में जांच के लिए अक्टूबर 2020 में उपतहसीलदार फतेहाबाद की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी के रिपोर्ट अनुसार मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए उपायुक्त फतेहाबाद को जुलाई 2021 में मामला भेजा जा चुका है। इस मामले में वाहन पंजीकरण सम्बंधी गलत दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले वाहन स्वामियों व वाहन विक्रेता डीलर के विरूद्ध कार्यवाही की सिफारिश की गई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जिन वाहनों के पंजीकरण रद्द किए गए हैं, वे सभी वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिन्हें नियमानुसार जब्त किया जाना चाहिए।

एसडीएम ने सभी रद्द वाहनों को जब्त करने व वाहन स्वामियों व वाहन विक्रेता डीलर के विरूद्ध गलत तरीके से दस्तावेज प्रस्तुत करके वाहनों का पंजीकरण करवाने के सम्बंध में नियमानुसार कार्यवाही करने बारे एसपी को पत्र लिखा। इन 22 वाहनों में 18 स्कूटर व 4 क्रूजर गाडिय़ां शामिल है। इस मामले में पुलिस ने ओमप्रकाश निवासी पटेल नगर हिसार, नितिन, अंकुश, सचिन कुकड़ेजा निवासी शांति नगर हिसार, सौरभ परूथी निवासी संत नगर हिसार हाल डीएसपी रोड फतेहाबाद व मनोज निवासी हिसार के अलावा बिमला ऑटोमोबाइल, हिसार के मालिक संजय रहेजा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…