Sakshi Malik, नई दिल्लीः कांग्रेस का आरोप लगाते हुए कहा कि महिला पहलवानों के साथ हुए अन्याय के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहलवान बेटियों के यौन शोषण मामले में आरोपी बीजेपी सांसद ब्रज भूषण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को नया भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का अध्यक्ष चुना गया है। मलिक ने खेल से संन्यास की घोषणा की। किसान की बेटी साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान हैं।
खेल इतिहास के लिए काला अध्याय
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार बेटियों की बात सुनने की बजाय अपने सांसद बृजभूषण का समर्थन कर रही है। यह भारत के खेल इतिहास का एक काला अध्याय है। इससे पता चलता है कि न्याय के लिए आवाज उठाने वाली बेटियों को जबरन रिटायरमेंट देकर घर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ के चुनाव के बाद ब्रज भूषण सिंह ने कहा था कि ‘वर्चस्व था और रहेगा।’
इतना ही नहीं न्याय की गुहार लगा रही बेटियों पर तंज कसते हुए और न्याय की आस लगाए बैठी देश की हर बेटी को साफ संदेश देते हुए ब्रज भूषण सिंह सिंह ने ये भी कहा कि जिन पहलवानों को राजनीति करनी है वो राजनीति करें और जिन्हें कुश्ती वो कुश्ती करें।
सरकार चुप क्यों है ?
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने कहा कि न सिर्फ भारतीय कुश्ती संघ बल्कि बीसीसीआई समेत देश के सभी खेल संघ मोदी सरकार और बीजेपी नेताओं के नियंत्रण में हैं। आज देश की बेटियां मोदी सरकार से सवाल पूछ रही हैं कि वह चुप क्यों हैं? पहलवान बेटियों के अपमान पर चुप क्यों है संसद? राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा-राज्यसभा के स्पीकर और सभापति, खेल जगत की नामचीन हस्तियां आज चुप क्यों हैं?
यह भी पढ़ेंः-INDIA गठबंधनः कांग्रेस और टीएमसी में ठनी ! इस बात पर नहीं बन रही सहमति
गौरतलब है कि संजय सिंह को कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है। पहलवान साक्षी मलिका का आरोप है कि संजय सिंह बृजभूषण सिंह के करीबी हैं। ऐसे में एसोसिएशन न्याय नहीं कर पाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)