नई दिल्लीः जंतर-मंतर पर पहलवानों का सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन (Wrestler Protest) जारी है। वहीं शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चीफ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में दो FIR दर्ज की। पहली एफआईआर कनॉट प्लेस पुलिस थाने में नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पर यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो एक्ट) के तहत दर्ज हुई। जबकि दूसरी एफआईआर बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज की गई।
प्रियंका ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार सुबह धरना दे रही महिला पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सुबह 7.45 बजे पहलवानों के धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं। वह लगभग 50 मिनट तक महिला पहलवानों से बात करती रहीं। इस दौरान प्रियंका गांधी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। बृजभूषण सिंह को तुरंत पद से हटा देना चाहिए।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा देश की ये बेटियां जब मेडल जीतकर आती हैं तो सब गर्व करते हैं। लेकिन आज वह न्याय के लिए सड़क पर बैठी हैं तो कोई सुनने को तैयार नहीं। इसलिए आरोपी (बृजभूषण शरण सिंह ) को पद से हटा देना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस एफआईआर की कॉपी इन लोगों को देनी चाहिए। प्रियंका ने कहा, ”मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उनको पहलवानों की चिंता है, तो अब तक उनसे बात क्यों नहीं की? देश इन खिलाड़ियों साथ खड़ा है। मुझे गर्व है कि पहलवान ऐसी चीज के लिए आवाज उठा रहे हैं।”
बृजभषण पर दो एफआईआर दर्ज
गौरतलब है कि कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी शुक्रवार को इसकी गूंज सुनाई दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ देर रात दो एफआईआर दर्ज की। फिलहाल पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन जारी है। उनकी मांग है कि बृजभूषण शरण को पद से हटाकर जेल भेजा जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)