Featured दिल्ली

छावनी में तब्दील हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर, पंजाब-हरियाणा में हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

झज्जरः राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (wrestlers protest) कर रहे पहलवालों को पुलिस ने हिरासत ले लिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी उखाड़े दिए है। ये पहलवान नई संसद के सामने महापंचायत करने जा रहे थे। करीब एक महीने से धरने पर बैठने पहलवानों ने शनिवार को ऐलान किया कि नई संसद के सामने एक महिला महापंचायत किया जाएगा। जिसके बाद से दिल्ली के सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया है। साथ ही पंजाब और हरियाणा को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। टीकरी, सोनीपत, सिंघु आदि तमाम बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। टीकरी बॉर्डर और दिल्ली के आसपास के तमाम स्थानों पर रविवार को पुलिस के चाक चौबंद इतजामों के समक्ष उन लोगों की नहीं चल पाई जो नए संसद भवन के पास पहलवानों द्वारा आहूत सभा में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना चाहते थे। टीकरी बॉर्डर को दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह सील तो नहीं किया। लेकिन दोनों ओर से एक-एक वाहन के लिए संकरा रास्ता छोड़ दिया गया था। ये भी पढ़ें..Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से पुलिस ने उखाड़े पहलवानों के तंबू, हिरासत में लिए गए कई पहलवान बहादुरगढ़ में बाईपास मोड़ से टीकरी बॉर्डर तक सड़क के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। उधर, बहादुरगढ़ पुलिस ने भी सुबह ही इलाके के कई खाप प्रतिनिधियों को हिरासत में ले लिया. कई को घर में नजरबंद रखा गया। कई जगहों से करीब 100 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। हालांकि कुछ लोग किसी न किसी बहाने दिल्ली में प्रवेश भी कर गए। वहीं सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा बॉर्डर की ओर से हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस बैरिकेडस लगाए गए हैं साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। रविवार को जीटी रोड छावनी में तबदील कर दिया गया। पुलिस के करीब पांच सौ जवानों को तैनात किया गया है। wrestlers-protest-JantarMantar दरअसल किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया, नए संसद भवन के बाहर रिवार को पहलवानों द्वारा महापंचायत के ऐलान के बाद सिंघु बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहा है। सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने भी करीबन 4 कम्पनियां तैनात की हैं, जिसमें एक महिला प्लाटून भी शामिल है। हरियाणा पंजाब के किसान संगठन व जत्थे बंदियों के साथ सामाजिक व राजनीतिक संगठन द्वारा दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया गया रविवार को मौके पर आईजी रोहतक भी जायजा लेने के लिए कुंडली बॉर्डर पहुंचे।

टीकरी बॉर्डर पूरी तरह सील नहीं

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा दिल्ली में नए संसद भवन के पास आहूत सभा में महिलाओं और खाप पंचायतों के अन्य लोगों को जाने से रोकने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे। भिवानी समेत कई जिलों की पुलिस बुलाई गई थी। किसान आंदोलन की तरह दिल्ली पुलिस ने इस बार टीकरी बॉर्डर को पूरी तरह सील नहीं किया। दोनों तरफ से एक-एक वाहन के जाने-आने का रास्ता छोड़ा गया था।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

बॉर्डर पर, पीवीसी मार्केट मोड़ के पास और घेवरा मोड़ के पास दिल्ली पुलिस ने नाकेबंदी की थी। बॉर्डर से बहादुरगढ़ की सीमा में सेक्टर-9 बाईपास मोड़ तक हरियाणा पुलिस ने कई नाके लगाए थे। भारी वजन वाले ट्रकों को रोड पर खड़ा करके रास्ता रोका गया। काफी संख्या में बसें और दूसरे वाहन जाम में फंसे रहे। भिवानी समेत कई जिलों से पुलिस बुलाई गई थी। दिल्ली पुलिस ने 500 से अधिक और 600 से अधिक संख्या में हरियाणा पुलिस अलर्ट रही। बीएसएफ के भी 400 जवानों को तैयार रखा गयया था। झाड़ोदा बॉर्डर पर पर दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने नाकेबंदी की थी। wrestlers-protest-delhi बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध (wrestlers protest) में पहलवानों ने आज रविवार को दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया है। दरअसल जिस दिन पहलवानों ने महिला महापंचायत आयोजित करने की ऐलान किया उसी दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया है। ऐसे में देश भर से सांसद और गणमान्य व्यक्ति संसद भवन परिसर पहुंच चुके हैं। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है और महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)