गोंडाः दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन (Wrestler Protest) जारी है। शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चीफ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में दो FIR दर्ज की। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद पहली बार अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी। गोंडा से भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूँ, मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस साजिश के पीछे किसी बड़े बिजनेसमैन व कांग्रेस पार्टी का हाथ है।
गोंडा के नंदिनीनगर स्थित आवास पर शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए ब्रजभूषण शरण सिंह कहा कि मुझे न्यायालय और जांच एजेंसियों पर भरोसा है। मैं जांच में पूरा सहयोग दूंगा। ब्रज भूषण सिंह ने कहा कि इन लोगों लगातार मांग बढ़ रही है। जो लोग पहले कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा मांग रहे थे। अब वहीं लोग सभी पदों से इस्तीफा देने के साथ जेल में डालने की डिमांड कर रहें है।
एक अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा
ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन मैं एक अपराधी के तौर पर इस्तीफा नहीं देना चाहता। इस्तीफा देने का मतलब होगा कि मैंने आरोपों को स्वीकार कर लिया है। मैं किसी की कृपा से कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष नहीं बना हूं। मैं चुनाव जीतकर अध्यक्ष बना हूं। मैं भी क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से सांसद बना हूं। ब्रजभूषण ने कहा कि कुश्ती संघ में केवल एक अखाड़ा और एक घराने का दबदबा था। हमने इसे रोकने के लिए काम किया। हमने पूरे देश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया। कुछ लोगों को यह काम रास नहीं आ रहा है।
सभी विरोधी खिलाड़ी एक ही अखाड़े के
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए ब्रज भूषण सिंह ने कहा कि जो धरने पर बैठ लोग खेल को बदनाम कर रहे हैं। प्रियंका गांधी और सत्यपाल मलिक जैसे लोगों को धरने से क्या फायदा। प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ी एक ही अखाड़े और एक ही परिवार के हैं। उन्होंने कहा कि कैंप में देश भर के खिलाड़ी रहते हैं, दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के साथ गलत क्यों नहीं हुआ।
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार (28 अप्रैल) को दो प्राथमिकी दर्ज की है। नाबालिग पहलवान की शिकायत पर कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में पहली प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो एक्ट) भी लगाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)