Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWrestler Protest: जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलीं पीटी...

Wrestler Protest: जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलीं पीटी उषा, बोलीं- ‘जल्द न्याय मिलेगा’

wrestlers-protest-pt-usha

नई दिल्लीः भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को उन पहलवानों से मुलाकात की, जो दिल्ली के मंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को पद हटाने की मांग को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। उषा जंतर-मंतर पहुंची, जहां शीर्ष पहलवान पिछले 11 दिनों से विरोध प्रदर्शन (Wrestler Protest) कर रहे हैं। इस दौरान आंदोलनरत बजरंग पुनिया ,साक्षी मलिक और विनेश फोगट के साथ बात-चीत की। पीटी उषा ने धरने पर बैठे पहलवानों आश्वासन देते हुए कहा उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले उषा ने पिछले कहा था कि पहलवानों को सड़कों पर उतरने की बजाय हमारे पास आना चाहिए था, लेकिन उनमें से कोई भी आईओए के पास नहीं पहुंचा। IOA अध्यक्ष ने पहले कहा था, “भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) में यौन उत्पीड़न के लिए एक समिति है, सड़कों पर जाने के बजाय वे पहले हमारे पास आ सकते थे लेकिन वे उन्होंने ऐसा नहीं किया । यह न केवल पहलवानों के लिए बल्कि खेल के लिए भी अच्छा नहीं है। धरने पर बैठ पहलवानों कुछ अनुशासन भी होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें..नगर निकाय चुनाव में यूपी में लहराएगा भाजपा का परचम, प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

आईओए अध्यक्ष ने पहले मीडियाकर्मियों से कहा था, “भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) में यौन उत्पीड़न के लिए एक समिति है, सड़कों पर जाने के बजाय वे (विरोध करने वाले पहलवान) पहले हमारे पास आ सकते थे लेकिन वे आईओए में नहीं आए। यह न केवल पहलवानों के लिए बल्कि खेल के लिए भी अच्छा नहीं है। उन्हें भी कुछ अनुशासन रखना चाहिए।”

पहलवानों ने आईओए अध्यक्ष की टिप्पणी पर निराशा व्यक्त की। साक्षी मलिक ने मीडियाकर्मियों से कहा, “एक महिला एथलीट होने के नाते, वह (पीटी उषा) अन्य महिला एथलीटों की बात नहीं सुन रही हैं। हमने बचपन से उनका अनुसरण किया है और उनसे प्रेरणा ली है। यहां अनुशासनहीनता कहां है, हम यहां हैं।” चुपचाप बैठी हूं।” सीडब्ल्यूजी और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट ने भी उषा की टिप्पणियों को “असंवेदनशील” करार दिया।

विनेश ने कहा, “हम संविधान के अनुसार जीते हैं और स्वतंत्र नागरिक हैं। हम कहीं भी जा सकते हैं। अगर हम बाहर सड़कों पर बैठे हैं, तो कोई तो वजह होगी, कोई तो वजह होगी कि कोई हमारी बात नहीं सुनता, चाहे आईओए ही क्यों न।” या खेल मंत्रालय। वह जो कह रहे हैं वह असंवेदनशील है। मैंने उसे भी कॉल किया, लेकिन उसने मेरा कॉल नहीं उठाया।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 30 अप्रैल को WFI अध्यक्ष सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की थी। भारत के टॉप पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक समेत कई पहललवान WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध  (Wrestler Protest) कर रहे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें