पहलवान बिजेंद्र ने किया ऐसा शक्ति प्रदर्शन खुली रह गईं सबकी आंखे, अपने ऊपर चलवाई 1,920 किलो की गाड़ी

0
50

भिवानी: नशा मुक्त भारत अभियान की मुहिम को लेकर आगे बढ़ रहे नेहरू युवा केंद्र भिवानी से संबंधित अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह नशा छुड़वाने के लिए कभी ट्रक खिंचते हैं तो कभी शरीर पर सैकड़ों हथौड़े खाते हैं। इन्हीं शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से पहलवान बिजेंद्र सिंह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा वर्ल्ड वाईड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। इसी तरह वह वर्ष 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 17वां शक्ति प्रदर्शन किया, जिसके तहत 1,920 किलोग्राम की गाड़ी अपने ऊपर से चलवाकर उन्होंने देश की रीढ़ युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वे पिछले काफी लंबे समय से नशा मुक्त भारत अभियान चला रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि वे वर्ष 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नशा के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे दिखाना चाहते हैं कि देशी खाने में क्या ताकत है। वे भिवानी का नाम रोशन कर नशे को जड़ से खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर व फास्ट फूड खाना छोड़कर केवल गाय का घी खाकर व दूध पीकर शरीर मजबूत बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-भारत विरोधी बयान देना वीर दास को पड़ा महंगा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘वीरदासइंसल्टहिन्दू’

उन्होंने कहा कि गुरुवार को 17वें शक्ति प्रदर्शन में उन्होंने एक हजार 920 किलोग्राम की गाड़ी अपने ऊपर से चलवाई है। उन्होंने बताया कि कलर्स टीवी पर आने वाले स्टंट शो हुनरबाज के लिए 21 नवंबर को उनका दिल्ली में ऑडिशन है, जिसके लिए भी वे पूरी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ट्रेनिंग में उनके दिलखुश जिम के संचालक एवं उनके कोच विकास मल्होत्रा का अहम योगदान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)