WPL 2024 Points Table, बेंगलुरुः महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन 2 में अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला ने मंगलवार को गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के लिए स्मृति मंधाना और एलिसे पेरी ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने आरसीबी टीम को जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य दिया।
जिसके जवाब में आरसीबी ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 2 विकेट से रौंदा था। आरसीबी ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर WPL 2024 की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम के दो मैचों में चार अंक हैं।
ये भी पढ़ें..Ranji Trophy: 10वें और 11वें नबंर के बल्लेबाजों ने शतक जड़कर रचा इतिहास, 78 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
स्मृति मंधाना ने खेली कप्तानी पारी
इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। रेणुका सिंह ने 11 रन पर ही गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी को आठ रन पर आउट कर तगड़ा झटका दिया। इसके बाद गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए गुजरात जाएंट्स को 107 रन पर ही रोक दिया। आरसीबी के लिए रेणुका सिंह ने 14 रन पर दो विकेट और स्पिनर सोफी मोलिनू ने 25 रन पर तीन विकेट लिये।
108 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स को कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार कप्तानी पारी खेली। मंधाना ने 27 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके अलावा मेघना नाबाद 36 और एलिसे पेरी ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। आरसीबी इस छोटे स्कोर को 12.3 ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते ही जीत लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)