Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़WPI Inflation: थोक महंगाई दर 21 महीने के निचले स्‍तर पर, नवम्बर...

WPI Inflation: थोक महंगाई दर 21 महीने के निचले स्‍तर पर, नवम्बर महीने में 5.85% पर पहुंची

नई दिल्लीः महंगाई के र्मोचे पर आम जनता को राहत देने वाली खबर है। खुदरा महंगाई के बाद थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई दर नवम्बर महीने में घटकर 5.85 फीसदी पर आ गई है। विनिर्मित उत्पादों, ईंधन और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी आने से डब्ल्यूपीआई आधारित थोक महंगाई दर घटकर 21 महीने के निचले स्तर पर आ गई है।

ये भी पढ़ें..ADB ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी का जताया अनुमान

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक WPI आधारित थोक महंगाई दर नवम्बर महीने में घटकर 21 महीने के निचले स्तर 5.85 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले थोक महंगाई दर 19 महीने तक दहाई अंकों में रहने के बाद अक्टूबर में घटकर 8.39 फीसदी पर आ गई थी जबकि नवम्बर, 2021 में थोक महंगाई दर 14.87 फीसदी रही थी।

आंकड़ों के मुताबिक नवम्बर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 1.07 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने 8.33 फीसदी रही थी। इस दौरान सब्जियों के दाम घटकर शून्य से नीचे 20.08 फीसदी पर आ गए है, जो अक्टूबर में 17.61 फीसदी पर थे। इसी तरह ईंधन और बिजली की महंगाई दर नवम्बर में 17.35 फीसदी और विनिर्मित उत्पादों की महंगाई दर 3.59 फीसदी पर रही है।

मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि नवम्बर में थोक महंगाई दर में कमी आने की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों, मूल धातुओं, कपड़ा, रसायन एवं रासायनिक उत्पाद, कागज एवं इससे बने उत्पादों की कीमतों में गिरावट आना है। हालांकि, हाल में एनएसओ के जारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई दर 11 महीनों में पहली बार नवम्बर में आरबीआई के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से नीचे रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें