गणेश चतुर्थी पर विधि-विधान से करें भगवान विघ्नहर्ता की आराधना

298

नई दिल्लीः हिंदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनायी जाती है। इस माह की गणेश चतुर्थी आज है। इस बार गणेश चतुर्थी बेहद खास इसलिए भी हो गयी है क्योंकि आज गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन पड़ी है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। ऐसे में बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी पड़ने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है।

हिंदू धर्मशास्त्रों में भगवान गणेश की पूजा हर शुभ कार्य से पूर्व की जाती है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। इसलिए भगवान गणेश का आह्वान और उनकी विधि-विधान से पूजा आराधना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि के मार्ग प्रशस्त्र होते है। गणेश चतुर्थी के दिन व्रत करने वाले को प्रातःकाल के समय स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

यह भी पढ़ेंःहिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के खिलाफ अमेरिका का साथ देगा ब्रिटेन,…

इसके पश्चात मंदिर अथवा घर पर ही भगवान गणेश की आराधना करें। घर पर मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराकर चौकी पर स्थापित करे। इसके बाद उन्हें वस्त्र पहनाकर, तिलक लगाये। फिर धूप, दीप, दूर्वा और पुष्प चढ़ायें। इसके बाद भगवान गणेश को भोग में मोदक, लड्डू चढ़ाये। इसके बाद ‘ॐ गणेशाय नमः’ या ‘ॐ गं गणपते नमः’ के मंत्रों का जाप करें। इसके बाद भगवान गणेश की आरती अवश्य करें।