
नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 47 हजार, 092 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान इस बीमारी से 509 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 35 हजार, 181 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.80 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से चार लाख, 39 हजार, 529 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 89 हजार, 583 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 20 लाख, 28 हजार, 825 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 52.48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक 66.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना के वैश्विक मामलों में भी हुई वृद्धि
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 21.83 करोड़ हो गए हैं और 45.4 लाख लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं महामारी से बचाव के लिए कुल 5.32 अरब लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इन आंकड़ों को साझा किए। गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मौतों व टीकाकरण की संख्या क्रमशरू 218,327,987, 4,541,140 और 5,326,650,944 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 39,388,909 और 642,004 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 32,810,845 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें-संकट : तालिबान की वापसी के बाद भुखमरी की तरफ बढ़ता…
30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,804,215), फ्रांस (6,868,059), यूके (6,856,932), रूस 6,838,652), तुर्की (6,412,247), अर्जेंटीना (5,190,948), ईरान (5,025,233), कोलंबिया (4,911,082), स्पेन (4,861,883), इटली (4,546,487), इंडोनेशिया (4,100,138), जर्मनी (3,970,086) और मैक्सिको (3,352,410) हैं। मौतों के मामले में ब्राजील 581,150 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (439,020), मेक्सिको (259,326), पेरू (198,295), रूस (180,781), इंडोनेशिया (133,676), यूके (133,066), इटली (129,290), फ्रांस (126,335), कोलंबिया (125,016), अर्जेंटीना (111,607) और ईरान (108,393) में 1 लाख अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)