विश्व रेडक्रॉस दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, बताईं सोसायटी की उपलब्धियां

0
36

बेगूसराय: विश्व रेडक्रॉस दिवस (World Red Cross Day) के अवसर पर रविवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रखंड सभागार बखरी में अधिवक्ता सलाहउद्दीन खान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ रेडक्रास सोसायटी (World Red Cross Day) बखरी के वरीय सदस्य डॉ. आर.एन. झा, डॉ. कैलाश पोद्दार, डॉ. सुमन झा, दानेश्वर यादव, भोला चौधरी एवं मोहित अग्रवाल आदि ने रेडक्रास के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेट की तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर रेडक्रास के वरीय सदस्य सुधीर चन्द्र राय ने बखरी में दो कट्ठा जमीन कार्यकाल बनाने के लिए दान देने की घोषणा की, जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया तथा यथाशीघ्र रजिस्ट्री कराने का निर्देश सचिव नितेश कुमार को दिया।

ये भी पढ़ें..टारगेट किलिंग की खतरनाक साजिश खुलासा, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जिला रेडक्रास सोसाइटी (World Red Cross Day) के जिला उपाध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व में युद्ध के तरीकों और कारणों में बड़ा अंतर आ चुका है। अब युद्ध के समय सैनिकों की सहायता के साथ ही प्राकृतिक या मानवीय आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों को राहत एवं सहायता पहुंचाने में भी रेड क्रॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विश्वभर में शांति और सौहार्द के प्रतीक के रूप में जानी जाने वाली इस संस्था ने अपने कर्मठ, समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ स्वयंसेवकों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान और छवि बना ली है। आज ब्रह्मांड के किसी भी भाग में प्राकृतिक या मानवीय आपदा में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की टीम सबसे पहले पहुंचकर राहत कार्य में जुट जाती है। वर्तमान समय और परिस्थितियों में इस संस्था का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है।

कोरोना संक्रमण काल में भी रेडक्रॉस संस्था और वालंटियर्स ने घर घर भोजन एवं राशन पंहुचाने, बुजुर्गों को चिकित्सा सामग्री देने, कोरोना टीकाकरण में सेवाएं देने, मास्क वितरण सहित जागरूकता अभियानों के तहत सशक्त भूमिका के माध्यम से की है। इस अवसर पर 70 लोगों को रेडक्रास लाईफ मेंम्बर प्रमाणपत्र से सम्मानित भी किया गया। जिसमें दिवंगत विष्णुदेव मालाकार का प्रमाणपत्र उनके पुत्र एवं श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी के अध्यक्ष कौशल किशोर क्रान्ति को दिया गया। प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए कौशल क्रान्ति ने रेडक्रास का सदस्य बनने के साथ-साथ अभियान चलाने का संकल्प लिया। जबकि, डॉ. विशाल केशरी, डॉ. विनय कुमार, राजकिशोर साह, कामिनी कंचन, मो. अलीराज, पंकज चौधरी, बलराम स्वर्णकार, सुमनजीत सुमन एवं अम्बेश चौधरी आदि ने लाईफ मैंबर आवार्ड प्राप्त करते हुए रेडक्रास के कार्यों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोसाइटी के सचिव नितेश कुमार ने कि रेडक्रास सोसायटी जन सहयोग के बल पर ही चल सकता है। वर्षों से सभी प्रकार की आपदा में रेडक्रास सोसायटी सदैव मदद के लिए मुस्तैद रही है। रेडक्रास एक अंतरराष्ट्रीय और स्वंयसेवी संस्था है. इसमें राजनीति, धर्म, रंगभेद, जाति भेद की भावनाओं से ऊपर उठकर निरंतर मानव की सेवा किया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)