Uncategorized

भारत को दुनिया का सबसे बड़ा तंबाकू उपभोक्ता देश बनने से रोकें

हरदोईः विनोबा भावे सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैया ने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश नहीं बनने देना है बिल्क इसके लिए हर आम और खास को मिलकर लोगों को तंबाकू सेवन (World No Tobacco Day) के खतरों के प्रति आगाह करना होगा। इस विषय पर अपने अनुभव साझा करते हुए रमेश भैया ने बताया कि याद आता है, आज से पांच वर्ष पहले का वह दिन जिसे सम्पूर्ण विश्व मनाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में।

ये भी पढ़ें..corona update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,338 नए केस, 19 की मौत

विनोबा सेवा आश्रम ने इससे पूर्व बाल एवं महिला स्वास्थ्य , समाज के स्वास्थ्य के अनेक आयामों को सिफ्सा या स्वास्थ्य के लिए दानदाता संस्थाओं की मदद से संचालित करने का अनुभव था। लेकिन जब तंबाकू से युवा वर्ग को होने वाले नुकसान को सुना तो संकल्प लेने के लिए विवश हो जाना पड़ा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी को तंबाकू मुक्त करने का प्रयोग इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्था टोबैको फ्री किड्स कैंपेन के सौजन्य से प्रारंभ किया।

जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल रामनाइक के इस नारे से हुआ था कि हमारा सपना -तंबाकू मुक्त हो लखनऊ अपना । इस हेतु वार्डों को जागरूक करना ,विद्यालयों को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित कराना, सभी पुलिस स्टेशनों को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित कराना, लखनऊ में टोबैको फ्री आफिस ,टोबैको फ्री पार्क ,चौराहे ,परिवार, उत्सव सब स्वतः आगे आने लगे। लखनऊ नगर निगम की मेयर संयुक्ता भाटिया और जिला प्रशासन के सहयोग से लखनऊ महानगर अपने सदन में तंबाकू मुक्त लखनऊ को यथार्थ में परिणित करने हेतु वेंडर लाइसेंसिंग अधिनियम को पास कर दिया।

रमेश भैया ने कहा कि सरकार ने उसे गजट कर अध्यादेश बना दिया। तीन साल की कड़ी मेहनत से वेंडर लाइसेंस लेने हेतु नगर निगम के जोन कार्यालय जाने लगे। विनोबा सेवा आश्रम की इस पर एक छोटी सी जीत नामक फिल्म बन गई जिसे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में देखकर आशीर्वाद दिया। उनकी अनुशंसा पर उत्तरप्रदेश के अवशेष 17 नगर निगमों में इस प्रकार के कानून बनाने का प्रदेश सरकार ने आदेश दे दिए।

आगे आने वाले समय में सम्पूर्ण प्रदेश के सभी जिलों के स्थानीय निकायों द्वारा वेंडर नीति का अनुपालन का आदेश पारित हो, ऐसा निवेदन उत्तर प्रदेश सरकार से भविष्य में अपेक्षित है। यह सब कानून बनाने की जरूरत क्यों पड़ी ? पता चला है कि रोज 6000 युवा इसकी लत में जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लाखों युवकों का स्वास्थ्य विद्यार्थी जीवन में ही तंबाकू के कारण खराब हो जाता है । इस पर सभी को काम करने की जरूरत है। तभी हमारा सपना ,तंबाकू मुक्त हो, भारत अपना पूर्ण विकसित हो सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)