Home खेल French Open 2022: फाइनल में पहुंची इगा स्विएटेक, दर्ज की लगातार 34वीं...

French Open 2022: फाइनल में पहुंची इगा स्विएटेक, दर्ज की लगातार 34वीं जीत

This image has an empty alt attribute; its file name is iga-swiatek-1024x576.jpg

पेरिसः विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएटेक (Inga Swietech) ने फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्विएटेक ने गुरुवार रात खेले गए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में 20वीं वरीयता प्राप्त डारिया कसात्किना को शिकस्त दी। यह स्विएटेक की लगातार 34वीं जीत थी। स्विएटेक ने फिलिप चैटरियर में अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी कसात्किना को 64 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-1 से हराया। 2020 की चैंपियन पोलैंड की स्विएटेक ने फरवरी के बाद से हार का सामना नहीं किया है। उन्होंने सेरेना विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह अपने पिछले चार टूर्नामेंटों में केवल दो सेट हारी है।

ये भी पढ़ें..सोनिया गांधी के बाद कोरोना की चपेट में आयीं प्रियंका, ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्विएटेक (Inga Swietech) का सामना 18 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ से होगा, जिन्होंने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इटली की मार्टिना ट्रेविसन को हराया। 18 वर्षीय गॉफ ने ट्रेविसन को 6-3, 6-1 से हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया। 2004 में मारिया शारापोवा के विंबलडन जीतने के बाद गॉफ सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट हैं। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में आज 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल का सामना तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

टेनिस में मेजर सिंगल्स खिताब जीतने वाली एकमात्र पोलिश खिलाड़ी स्वियातेक अब लगातार जीत दर्ज करने के मामले में सेरेना विलियम्स के बराबर पहुंच गई हैं जिन्होंने 2013 में 34 जीत हासिल की थीं। हालांकि लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में वीनस विलियम्स सबसे आगे हैं जिन्होंने 2000 में 35 जीत हासिल की थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version