रांची: झारखंड में कोरोना (corona) की रफ्तार धीरे-धीरे एक बार फिर बढ़ रही है। राज्य में कोरोना के 39 सक्रिय मामले में सबसे अधिक रांची में 18 केस सक्रिय है। हालांकि राज्य के 20 जिलों में कोरोना (corona) के एक भी मरीज नहीं मिले है।
ये भी पढ़ें..यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 20 जून को…
शुक्रवार को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से एक भी मरीज स्वस्थ नहीं हुए हैं। इसके विपरीत राज्य के चार जिले से कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बोकारो से दो, धनबाद से दो, जामताड़ा से चार और रांची से तीन मरीज मिले है।
राज्य में कुल कोरोना (corona) मरीजों की संख्या अब चार लाख, 35 हजार, 359 हो चुकी है। राज्य में कुल दो करोड़, 20लाख, तीन हजार 971 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 39 सक्रिय केस है। कोरोना (corona) से चार लाख, 30 हजार, एक मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 319 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)