Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशWorld Environment Day 2023: पर्यावरण दिवस पर CM चौहान ने की पौधरोपण...

World Environment Day 2023: पर्यावरण दिवस पर CM चौहान ने की पौधरोपण की अपील

world-environment-day-cm-Chouhan-plantation-appeal

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही जनता से अपील की है कि विभिन्न अवसरों पर पौधे अवश्य लगाएं।

मुख्यमंत्री चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि ‘धरती आज संकट में है और अगर आज हमने धरती को बचाने के गंभीर प्रयास शुरू नहीं किए, तो यह धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने लायक नहीं बचेगी। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण संगत जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया है।’

मुख्यमंत्री चौहान ने अपील करते हुए कहा कि ‘जीवन के हर यादगार अवसर पर पेड़ जरूर लगाए। जन्मदिन पर, शादी की वर्षगांठ पर, बच्चों के जन्मदिन पर, माता-पिता की पुण्य स्मृति में पेड़ लगाएंगे तो धरती हरी-भरी हो जाएगी। यह धरती केवल हमारे लिए ही नहीं है, सभी जीवों के लिए है। जीव-जंतुओं के साथ हमें भी बचे रहना है।

ये भी पढ़ें..MP Weather : मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे CM –

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को रवींद्र भवन में वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आहूत ”मिशन जीवन” पर केन्द्रित विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसे संयुक्त राष्ट्र में “मिशन लाइफ- लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट” के लिए प्रधान मंत्री मोदी के प्रस्ताव पर लॉन्च किया गया था। इसे भारत के नेतृत्व में एक वैश्विक जन आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें