उत्तराखंड Featured

विश्व दिव्यांग दिवसः विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

नई टिहरीः विश्व दिव्यांग दिवस पर शुक्रवार को उत्तराखंड़ में राड्स संस्था के तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दो दिव्यांग जनों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मशीन, तीन को राशन, 5 को कान की मशीन दी गई। बौराड़ी के मिलन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सभी को जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान और नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल सहित प्रमुख लोगों के हाथों शाल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः अब तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य

संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा-

इस मौके पर राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि दिव्यांग को समाज से हर तरह का सहयोग मिलना चाहिए। उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर जीवन को खुशहाली से जीना चाहिए। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। आज दिव्यांग समाज में बेहतर काम कर नाम कमा रहे हैं।

सम्मानित होने वालों में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चंडी प्रसाद डबराल, मोहन सिंह रावत, किशोरी लाल, आशीष डंगवाल, विजय कठैत और उदय रावत शामिल रहे। दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र बनाने में सहयोग के लिए सुन्दर सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष जौनपुर, अजय सिंह प्रधान रिंगालगढ़, कमल सिंह प्रधान चौपड़ियाली और तौफिक को सम्मानित किया गया।

संस्था के कामों की सराहना

शराब नहीं संस्कार अभियान में सहयोग के लिए बौराड़ी के कर्म सिंह तोपवाल व कुमारधार के भास्करा नंद अमोला को सम्मानित किया गया। अपने रोजगार में नवीन गुनसोला, मैराफ व मोशीन को सम्मानित किया गया। दिव्यांग नवीन गुनसोला ने राड्स संस्था के कामों की सराहना करते हुये कहा कि सुशील बहुगुणा संस्था को नित नये आयाम दे रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम के लिए सभी ने आभार जताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)