World Cup 2023 से आज 4 टीमें होंगी बाहर ! पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की अटकी हैं सांसे

0
20

World-Cup-2023-Semi-Final

World Cup 2023 Semi Final- नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी 4 नवंबर का दिन बेहद अहम होने वाला है। आज सभी की नजरें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर होंगी। दरअसल, इस मैच के बाद एक दो नहीं बल्कि चारों टीमों का इस वर्ल्ड कप में सफर एक झटके में समाप्त हो सकता है। फिलहाल बांग्लादेश को छोड़कर 8 टीमें सेमीफाइनल में बाकी तीन स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। जबकि भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 7 में से 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

चारों टीमों की किस्मत का आज होगा फैसला

बता दें कि शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 में दो मैच खेले जाएंगे, पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड जबकि दूसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी। शनिवार को खेला जाने वाला यह डबल हेडर इन चारों टीमों की किस्मत का फैसला कर सकता है।

न्यूजीलैंड बात करें तो चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही टीम विश्व कप के अपने अहम मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिसमें दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगी। न्यूजीलैंड ने हालांकि इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन भारत से मैच हारने के बाद उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इसका असर उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों पर भी पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें..Hardik Pandya: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, हार्दिक पांड्या World Cup से हुए बाहर

पाकिस्तान की हार के साथ बाहर होंगी चार टीमें

ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तान टीम का है। पाकिस्तान भी शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद लगातार 4 मैच हारकर बैकफुट पर आ गई। हालांकि बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। इसके करीब पहुंचने के लिए उसे न्यूजीलैंड को भी हराना होगा। अगर पाकिस्तान हारता है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।

इतना ही नहीं पाकिस्तान की हार 3 और टीमों, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को भी ले डूबेगी। यदि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो न्यूजीलैंड के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें ही सेमीफाइनल की दौड़ में रह जाएगी क्योंकि इन टीमों के पास 10 या उससे अधिक अंक तक पहुंचने का मौका होगा।

भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की

दरअसल मेजबान भारत ने सात जीत से 14 अंकों के साथ नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि अभी तीन सेमीफाइनल स्थान बाकी हैं और कई टीमें मैदान में हैं। 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका को दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए दो मैचों में जीत की जरूरत है। स्टैंडिंग में ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के चार जीत से 8 अंक हैं। हालाँकि, मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, क्योंकि उन्होंने ब्लैक कैप्स के सात मैचों की तुलना में छह मैच खेले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)