NZ vs BAN : बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, विलियमसन ने की धुआंधार वापसी

18

NZ vs BAN

NZ vs BAN : चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 246 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 42.5 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कीवी टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 78 रन की शानदार पारी खेली वहीं, डेरिल मिचेल ने 89 रन की मैच विनिंग पारी खेल अपनी टीम को लगातारी तीसरी जीत दिला दी है।

महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम ने खेली शानदार पारी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विलियमसन घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे और इस मैच में फिर से चोट का शिकार हो गए। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 245 रन बनाए हैं। एक समय बांग्लादेश ने महज 56 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। तब ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 200 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 75 गेंदों में 66 रन बनाए और अंत में महमुदुल्लाह ने नाबाद 41 रन बनाकर पारी को संभाला। टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए। वहीं मैच में हेनरी और ट्रेंट बोल्ट को दो-दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें…NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 रनों का लक्ष्य, महमूदु्ल्लाह ने तूफानी पारी खेल पलटा मैच

बता दें कि न्यूजीलैंड ने अब तक खेले गये सभी तीन मैच जीते हैं। पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम पहले स्थान पर है। न्यूजीलैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में अलग-अलग खिलाड़ी मैच विनर साबित हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ डेवोन कॉनवे और रचीन रवींद्र ने शतक मारा था। टॉम लाथम और विल यंग ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अहम पारियां खेली थी। बांग्लादेश को लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें होंगी। लिटन ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान),तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान,तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)