World Cup Final: टीम इंडिया की जीत लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना, फोटो रखकर किया गया अनुष्ठान

0
11

World-Cup-2023-ritual

World Cup 2023 Final, उज्जैनः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को होने वाला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। यहां शनिवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें रखकर जीत का विशेष अनुष्ठान किया गया।

51 पंडितों की विशेष उपस्थिति में किया गया मिर्ची यज्ञ

वहीं, भैरवगढ़ रोड स्थित बगलामुखी धाम पर भी पीर योगी महंत रामनाथ महाराज द्वारा 51 पंडितों की विशेष उपस्थिति में मिर्ची यज्ञ किया गया। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में लोग दुआ कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर में पंडित जीतेंद्र पुजारी द्वारा विशेष विजय अनुष्ठान कराया गया। इस दौरान खिलाड़ियों की तस्वीरें बाबा महाकाल के शिवलिंग के पास रखी गईं और पूजा के दौरान सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाया गया।

World-Cup-2023-ritual

पंडित जितेंद्र पुजारी ने बताया कि विश्व कप में भारतीय टीम को विशेष मंत्रोच्चार के साथ विजयश्री मिली, इसलिए विशेष अनुष्ठान किया गया। इस अनुष्ठान में महामृत्युंजय मंत्रों का जाप किया गया और बाबा महाकाल से कामना की गई कि भारतीय टीम के खिलाड़ी कल ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और वर्ल्ड कप जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करें।

मिर्ची यज्ञ कर टीम को दी शुभकामनाएं

इसके साथ ही भारतीय टीम की जीत के लिए बगलामुखी धाम भैरवगढ़ रोड पर 51 ब्राह्मणों द्वारा मिर्ची यज्ञ भी किया गया। पीर योगी महंत रामनाथ महाराज ने कहा कि भारतीय टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इस मिर्ची यज्ञ के जरिए हमने भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देने की कोशिश की है।

साथ ही मां बगलामुखी से कामना की है कि भारतीय टीम के सभी शत्रु परास्त हों और कल के मैच में हमारी टीम को विजय मिले। उन्होंने बताया कि मिर्ची यज्ञ एक ऐसा अनुष्ठान है, जो अगर किसी की सफलता के लिए किया जाए तो उसे विजयश्री अवश्य मिलती है। पीर योगी महाराज ने ये भी कहा कि मैं भी कल वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जरूर जाऊंगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)