World Cup 2023: विश्व कप से पहले चुने गए हर स्टेडियम को 50 करोड़ रुपये देगा BCCI, जानें वजह

0
12

World Cup 2023

नई दिल्लीः भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर को पिछले बार की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूज़ीलैंड के बीच मैच से अहमदाबाद में शुरू होगा। बता दें कि भारत में 10 स्टेडियम में विश्वकप के सभी मैच खेले जाएंगे। इनमे से कुछ ऐसे स्टेडियम भी शामिल जिन्हे अपनी खराब व्यवस्था और पिचों के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा था। वहीं टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी स्टेडियम के नवीनीकरण के लिए कुल 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। बीसीसीआई 10 में से करीब 7 स्टेडियम पर सुधार कार्य करवा रहा है।

वानखेड़े और एकाना स्टेडियम का भी होगा नवीनीकरण

सूत्रों की माने तो बीसीसीआई इस कार्य के लिए प्रत्येक स्टेडियम को 50-50 करोड़ रुपये देगा। इसमें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और लखनऊ का एकाना स्टेडियम भी शामिल है। दरअसल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल समेत 4 लीग मैच खेले जाएंगे। यहां नई एलईडी लाइट लगाए जाने के साथ आउटफील्ड पर भी काम किया जाएंगा। इसके अलावा यहां कॉर्पोरेट बॉक्सेस और टॉयलेट्स भी बनेंगे। वहीं चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी नई एलईडी लाइटे लगाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें..World Cup 2023 : 15 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला, यहां देखें विश्व कप का पूरा शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच होना था, लेकिन आउटफील्ड तैयारी नहीं थी जिस कारण मैच को इंदौर में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद यहां आईपीएल मैच खेले गए. अब यह स्टेडियम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 5 मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। यहां भारत अपना मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. यहां बेहतर जल निकासी व्यवस्था के लिए 6 हजार मीटर पाइपलाइन लगाई गई है।

icc-world-cup-2023

इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

  1. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  2. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  3. एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  4. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  5. एकाना स्टेडियम, लखनऊ
  6. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
  7. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे
  8. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  9. ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
  10. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

गौरतलब है कि क्रिकेट विश्वकप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। पहला मैच पिछली बार की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी स्टेडियम में 19 नवंबर को होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)