World Blood Donor Day: कोई भी कर सकता है ब्लड डोनेट? जानें इसके नियम

0
28

world-blood-donor-day

World Blood Donor Day: नई दिल्लीः रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान के जरिए आप किसी को नया जीवन दे सकते हैं। हर साल 14 जून 2023 को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य  लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाना है। रक्तदान करने से जहां किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है। वहीं रक्तदाता को भी इससे कई फायदे होते हैं। कोई भी स्वस्थ व्यस्क महिला या पुरूष रक्तदान कर सकते हैं। पुरूष हर तीन माह में वहीं महिला हर चार में ब्लड डोनेट कर सकती हैं। लेकिन रक्तदान करने से पूर्व इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। कुछ परिस्थितियों में महिला या पुरूष रक्तदान नहीं कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन ब्लड डानेट कर सकता है और कौन नहीं।

कौन ब्लड डोनेट कर सकता है और कौन नहीं

  • रक्तदाता का हीमोग्लोबिन का स्तर 12.5 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए।
  • रक्तदाता का वजन 45 किलो से कम नहीं होना चाहिए।
  • कैंसर के मरीज कभी भी रक्तदान नहीं कर सकते।
  • यदि आपने पिछले एक साल में टैटू या एक्यूपंक्चर थेरेपी करवाई है, तो रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
  • यदि आप मिर्गी, अस्थमा, रक्तस्राव विकार, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, पॉलीसिथेमिया वेरा आदि से पीड़ित हैं तो आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं।
  • डिलीवरी के एक साल बाद और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को रक्तदान नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप मधुमेह में इंसुलिन का इंजेक्शन ले रहे हैं तो बिल्कुल भी ब्लड डोनेट न करें। लेकिन अगर यह नियंत्रण में है तो रक्तदान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Skin Care Tips: दाग-धब्बों और टैनिंग को दूर करते हैं बेसन…

  • अगर एक बार भी नसों के जरिए इंजेक्शन लिया गया है तो रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी बीमारी की दवा ले रहे हैं तो ब्लड डोनेट न करें। लेकिन अगर बहुत जरूरी है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही रक्तदान करें।
  • यदि हेपेटाइटिस बी, सी, तपेदिक, कुष्ठ और एचआईवी का संक्रमण हो तो ऐसी स्थिति में भी रक्तदान की बिल्कुल मनाही होती है।
  • रक्तदान के 15 दिन पहले अगर आपने हैजा, टाइफाइड, डिप्थीरिया, टिटनेस, प्लेग और गैमाग्लोबुलिन का टीका लिया है, तो रक्तदान न करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)