वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20ः शैली सिंह ने लंबी कूद में जीता रजत पदक

0
49

नई दिल्लीः भारत की शैली सिंह (Shaili Singh) ने अपने निजी सर्वश्रेष्ठ 6.48 मीटर में सुधार कर यहां हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप के अंतिम दिन महिला लंबी कूद के फाइनल मुकाबले में 6.59 मीटर का जम्प कर रजत पदक अपने नाम कर लिया। 17 वर्षीय शैली ने शानदार प्रदर्शन किया, पर वह स्वर्ण नहीं जीत सकीं। शैली को पूर्व जम्पर बॉबी जॉर्ज और उनकी पत्नी अंजू बॉबी जॉर्ज कोचिंग देते हैं।

ये भी पढ़ें..काबुल से तीन विमान पहुंचे दिल्ली, वतन वापसी पर खिले भारतीयों के चेहरे

शैली (Shaili Singh) ने तीसरे प्रयास में 6.59 मीटर का जम्प कर बढ़त ली, लेकिन स्वीडन की माजा असकाग ने चौथे प्रयास में 6.60 मीटर का जम्प किया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। तीसरे प्रयास के बाद शैली के अगले दो प्रयास फाउल रहे और वह छठे तथा फाइनल जम्प में 6.37 मीटर का जम्प ही कर सकीं।

माजा ने इसके साथ ही चैंपियनशिप में महिला ट्रिपल जम्प में भी स्वर्ण पदक जीता। शैली (Shaili Singh) के रजत पदक जीतने के साथ ही भारत ने इस चैंपियनशिप में अपना तीसरा पदक जीता। उनसे पहले अमित खत्री ने रजत और चार गुणा 400 मिक्सड रिले टीम ने कांस्य पदक जीता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)