प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के शिक्षक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शुक्रवार को ‘कार्यक्रम परियोजना प्रतिवेदन’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य वक्ता आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ सीका के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रोग्राम प्रोजेक्ट रिपोर्ट पीपीआर की अवधारणा से अवगत कराया। उन्होंने पीपीआर में समाहित बिंदुओं की समझ विकसित करने के लिए पीपीटी के माध्यम से नई शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें..टी-20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टीम घोषित,...
उन्होंने नैक ग्रेडिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए एक अच्छा प्रतिवेदन तैयार करने के विविध पक्षों के बारे में जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रोफेसर पी पी दुबे, समन्वयक, शिक्षण प्रशिक्षण प्रकोष्ठ ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रुति एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, संयोजक, शिक्षण प्रशिक्षण प्रकोष्ठ ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए निदेशक प्रबंधन अध्ययन प्रोफेसर ओमजी गुप्ता ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट की विशेषताओं की अवधारणा पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में प्रोफेसर गिरिजा शंकर शुक्ल, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, डॉ आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी आदि शिक्षक प्रतिभागी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…