Sultanpur: उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल एवं प्रथम क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पयागीपुर में जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए. वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में 30 लोग मौजूद रहे। सभी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों की समीक्षा की।
800 बसों से जाएंगे कार्यकर्ता
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आर्या वर्मा ने बताया कि अयोध्या में पीएम मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख और मंडल अध्यक्ष समेत विधायकों और शक्ति केंद्रों के संयोजकों को नियुक्त किया गया है और उन्हें ही इसकी जिम्मेदारी दी गई है। पत्रकारों से बातचीत में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले से करीब 50 हजार कार्यकर्ता 800 बसों व अन्य चार पहिया वाहनों के माध्यम से अयोध्या में प्रधानमंत्री की जनसभा में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी शामिल नहीं, AAP ने लगाया बदले का आरोप
पीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जयसवाल, अपना दल अध्यक्ष अविनाश पटेल, सुभासपा के जिला अध्यक्ष सतीश मिश्रा, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश निषाद, आनंद द्विवेदी, विजय सिंह रघुवंशी, घनश्याम चौहान, संजय त्रिलोचंदी, आलोक आर्य, सुनील वर्मा, प्रदीप शुक्ला ,मनोज मौर्य, राजित राम, चंदन नारायण सिंह, संजय दुबे, दुर्गेश पांडे, राहुल श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संतोष दुबे, सुल्तानपुर