Home दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी शामिल नहीं, AAP ने लगाया...

गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी शामिल नहीं, AAP ने लगाया बदले का आरोप

Republe Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी को शामिल नहीं किए जाने पर राजनीति तेज हो गई है। इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। वहीं दिल्ली बीजेपी सचिव बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है।

साजिश के तहत खारिज किया गया ड्रफ्ट-AAP

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से कहा है कि झांकी के लिए भेजे गए ड्राफ्ट को साजिश के तहत खारिज कर दिया गया। इस साल भी झांकी के लिए चुने गए ज्यादातर राज्य बीजेपी शासित राज्य हैं। गौरतलब है कि झांकियां हर साल गणतंत्र दिवस परेड का अहम हिस्सा होती हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगातार तीसरे साल दिल्ली सरकार का प्रस्ताव खारिज किया गया। यह झांकी वर्ष 2022 में संकल्प 75, वर्ष 2023 में महिला सशक्तिकरण और 2024 में विकसित भारत की थीम के तहत भेजी गई थी।

यह भी पढ़ें-New JDU President: नीतीश कुमार संभालेंगे पार्टी की जिम्मेदारी, बने जेडीयू के नए अध्यक्ष

कमेटी के फैसल पर राजनीति कर रही AAP- बीजेपी

उन्होंने आगे कहा कि झांकी के लिए विषय भी केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है। इस बार दिल्ली की झांकी की थीम ‘विकसित भारत’ थी। इसके तहत झांकी में दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों के मॉडल दिखाए गए। साथ ही केंद्र के सुझाव पर झांकी में बदलाव भी किये गये। कुछ और सुझाव दिए होते तो उसमें भी बदलाव किया जा सकता था।

बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक्सपर्ट कमेटी के फैसले पर राजनीति कर रही है। विशेषज्ञ समिति सभी प्रस्तावों पर विचार करती है और उचित निर्णय लेती है। वैसे भी आप पार्टी के पास भ्रष्टाचार के अलावा दिखाने के लिए कुछ नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version